बरेठा। मध्यप्रदेश के भिंड और ग्वालियर (Bhind and Gwalior) की सीमा पर बने बरेठा टोल प्लाजा पर बदमाशों का आतंक (terror of gangsters) एक बार फिर दिखा है। टोल (toll) मांगने पर कार सवार बदमाशों ने न केवल बैरियर पोल को तोड़ा बल्कि ताबड़तोड़ फायरिंग (quick firing) कर दी। मंगलवार सुबह टोल कर्मचारियों ने महाराजपुरा पुलिस थाने पहुंचकर इस मामले में एफआईआर दर्ज (register FIR) कराई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है। इसमें बदमाशों को टोल के बैरियर पोल को तोड़ते और फिर फायरिंग करते हुए देखा गया है।
शहर के महाराजपुरा पुलिस थाना अंतर्गत बरेठा टोल पर बीती रात करीब एक बजे भिंड की तरफ से दो कारें आईं। एक काले रंग की टाटा सफारी और दूसरी निसान की कार थी। टोल पर पहले सफारी आई। टोलकर्मी ने टैक्स मांगा तो कार सवार ने गालियां देते हुए वीरेन्द्र तोमर के नाम से वहां से निकालने के लिए कहा। टोल कर्मचारी ने कहा कि कौन वीरेन्द्र तोमर? इस पर युवक को गुस्सा आ गया। उसने विवाद करते हुए बैरियर हटाया। उसने गाड़ी को निकालकर आगे खड़ी कर दी।
इसी दौरान निसान कार टोल पर आई। युवक ने उसे भी बगैर टोल दिए ही निकलवा दिया। कर्मचारियों के विरोध करने पर उसने अपनी कार से राइफल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। यह पूरी घटना टोल पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। फायरिंग करने वाले ने इस तरह गोली चलाई कि वहां पर मौजूद दो कर्मचारी गोली लगने से बच गए। बताया जा रहा है कि एक कार में आरोपी के परिवार के लोग सवार थे तो दूसरी कार में बंदूकें लेकर लड़के सवार थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved