मुंबई। अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी से दुनिया वाकिफ है। बेशक इस खूबसूरत कहानी को खूबसूरत मुकाम नहीं मिला, लेकिन एक वक्त ऐसा था दोनों एक-दूसरे पर जान लुटाते थे! दोनों को एक-दूजे का साथ पसंद था और दर्शकों को पर्दे पर इनकी जोड़ी। निर्माता-निर्देशकों ने भी यह बात बखूबी समझी और इन्हें एक साथ फिल्मों में साइन किया जाने लगा। रेखा को खूब पसंद करने के बावजूद अमिताभ बच्चन को उनकी एक बात बिल्कुल नहीं भाती थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा की इस आदत से बिग बी इतना परेशान हो गए थे कि उन्हें हिदायत दे डाली थी।
सेट पर देर से पहुंचती थीं रेखा
आपको बता दें कि रेखा और अमिताभ बच्चन ने पहली बार फिल्म ‘दो अनजाने’ में साथ काम किया। फिल्म में दोनों की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आई। फिल्म भी दिलचस्प थी, लेकिन इस फिल्म के दौरान कुछ ऐसा भी था, जो अमिताभ बच्चन को रास नहीं आता था। दरअसल, अमिताभ बच्चन समय के पाबंद हैं। वह हमेशा सेट पर तय समय से भी पहले पहुंचते हैं। उनके बारे में यह बात मशहूर है कि कई बार वह सेट पर वॉचमैन से भी पहले पहुंच जाते हैं। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान भी बिग बी जहां, समय से पहुंच जाते थे, वहीं रेखा अक्सर शूट पर लेट पहुंचतीं। यह सिलसिला लगातार चल रहा था और अमिताभ बच्चन को रेखा की यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आती थी।
टूट गया था बिग बी के सब्र का बांध
रेखा का सेट पर देर से आना जब जारी रहा। रेखा की लेट-तलीफी से तंग आकर एक दिन अमिताभ बच्चन के सब्र का बांध आखिर टूट गया। उन्होंने रेखा से खुद ही इस बारे में बात की। अमिताभ बच्चन ने रेखा से साफ-साफ कह दिया कि वह शूटिंग पर समय से आया करें और काम को गंभीरता से लें।
रेखा ने सुधार ली आदत
अमिताभ बच्चन ने जब रेखा को उनकी देर से आने की आदत से रूबरू कराया और उन्हें वक्त पर आने की हिदायत दी तो रेखा यह सुनकर हैरान रह गईं। दरअसल, उनके साथ ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी को-स्टार ने उन्हें समय की अहमियत बताई हो। हालांकि, बिग बी की बात से रेखा हैरान जरुर हुईं थीं, लेकिन वह उनकी इस बात से काफी प्रभावित भी हुईं थीं। आखिरकार रेखा ने अमिताभ की कही बात मान ली और इसके बाद वह सेट पर हमेशा सही वक्त पर आने लगीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved