• img-fluid

    सीरिया को परमाणु बम देकर इस्राइल को मिटाना चाहता था अब्दुल कदीर खानः मोसाद

  • October 11, 2022

    येरुशलम। इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद (Israel’s intelligence agency Mossad) के पूर्व प्रमुख डॉ. अनमोन सोफरिन (Dr. Anmon Sofarin) ने दावा किया है कि सीरिया (Syria) को परमाणु बम (atom bomb) देकर पाकिस्तान (Pakistan) के परमाणु कार्यक्रम के जनक अब्दुल कदीर खान (Abdul Qadeer Khan) इस्राइल का अस्तित्व मिटाना चाहता था। सोफरिन के मुताबिक, खान ने सीरिया को भी एटमी तकनीक बेच दी थी।

    डॉ. सोफरिन ने अब्दुल कदीर खान को विपत्ति का बीज करार देते हुए कहा कि 2000 के दशक के मध्य में सीरिया परमाणु शक्ति बनने के करीब पहुंच गया था। तब इस्राइली खुफिया एजेंसी सबसे बड़ी चूक के करीब थी, जिससे देश का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता था। जमान इस्राइल से बातचीत में सोफरिन ने 15 साल पहले सीरिया के परमाणु रिएक्टर का पता लगाने का ब्योरा देते हुए बताया कि खान दुनिया में किसी को भी परमाणु तकनीक बेचने के लिए तैयार था। सीरिया में पाकिस्तान की सक्रियता को देखते हुए मोसाद को 2000 की शुरुआत पर शक हुआ। इसके बाद वहं सेंट्रीफ्यूज संबंधी गतिविधियों की जानकारी मिली। आखिर में फरवरी 2004 में मोसाद ने सीरिया के परमाणु कार्यक्रम के संबंध में पहली चेतावनी जारी की।


    अमेरिका ने हमले से कर दिया था इनकार
    मोसाद ने सीरिया के इस्राइल पर हमले के इरादों को भांप लिया था। सीरिया जल्द ही परमाणु शक्ति बनने वाला था। इस्राइली प्रधानमंत्री ओलमर्ट ने अमेरिका से हमला करने की अपील की, लेकिन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने मना कर दिया। इसके बाद ऑपरेशन आउट द बॉक्स के तौर पर 6 सितंबर, 2007 को बमबारी कर सीरिया के परमाणु ढांचे को नष्ट कर दिया गया।

    खान ने कई देशों को बेची एटमी तकनीक
    अब्दुल कदीर खान की मौत 2021 में हुई। वह उत्तर कोरिया समेत कई देशों को परमाणु तकनीक बेचने के लिए बदनाम था। उसे 2004 में नजरबंद कर दिया गया। 2009 में छोड़ दिया गया।

    Share:

    शादी के 4 महीने बाद सरोगेसी से हुए नयनतारा के बच्‍चे को लेकर उठे सवाल, अब होगी जांच

    Tue Oct 11 , 2022
    नई दिल्ली । साउथ की सुपरस्टार नयनतारा (Superstar Nayanthara) और उनके पति विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने जुड़वां बच्चों का स्वागत अपने घर में किया है. रविवार, 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ढेरों फोटोज शेयर कर विग्नेश और नयनतारा ने अपने पेरेंट्स बनने की खबर शेयर की थी. दोनों के फैंस इस सरप्राइज के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved