करैरा। प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) में नगर परिषद करैरा के कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator of Municipal Council Karera) ने 19 लाख रुपए की धांधली की है जो हितग्राही पूरी किस्त पूर्व में ले चुके थे उन्हीं 26 लोगों के खातों में पुनः किस्तें जारी कर कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator) द्वारा हितग्राहियों से संपर्क कर कहा गया कि यह राशि गलती से आप के खातों में पहुंच गई और कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ राशि वापस लेकर गायब हो गया, वहीं दूसरी ओर योजना की राशि अचानक गायब होने पर अधिकारी भी पशोपेश में आए, हालांकि जब छानबीन की गई तो धांधली पकड़ में आई और कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र गौड़ को विश्वास में लेकर नगर परिषद के कर्मचारियों ने पूछताछ की तो उसने अपनी गलती भी स्वीकारी की, लेकिन जब तक पैसा सरकारी खाते से जा चुका था।
जानकारी के अनुसार नगर परिषद करैरा में कलेक्टर दर पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र पुत्र स्वर्गीय श्री काशीराम गौड़ निवासी वार्ड नंबर 5 काजी मोहल्ला करैरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पी एफ एम एस पोर्टल के माध्यम से हितग्राहियों के खातों में अवैध तरीके से 19 लाख रुपए की राशि जारी कर दी थी।
इन लोगों के खातों में हुआ अवैध भुगतान –
फारुख खान 50,000 ,सायरा बानो 50,000 ,रफीक खान 50,000 राकेश 1.50 लाख ,राशिद खान 1.50 लाख ,बल्ली विश्वकर्मा 50,000, लक्ष्मी 1.50 लाख ,मुबारक 50हजार, फूलवती 50,000 रामा चौधरी 1.50 लाख ,जुबेदा बेगम बानो 50,000 ,मनोज कुमार 50,000, शांति 50,000 ,वीरेंद्र कुशवाहा 1लाख, शाहिद खान 50,000, कलावती 50,000 ,लालाराम 50000, खेमराज कोली 50,000, रज्जाक मोहम्मद 50,000 ,शादाब 1 लाख , भगवानदास 50,000 ,ऋषि सेन 50,000, मोहम्मद यूसुफ खान 1 लाख,धर्मेंद्र एक लाख ,विनीता 50,000 ,जहीर खान 50,000।
इस संबंध में मुख्य नगर परिषद अधिकारी ताराचंद धूलिया का कहना है कि हम पूरे घटनाक्रम की जांच करा रहे हैं जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उन्हें हम अवगत कराएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved