img-fluid

शिंदे और ठाकरे गुट ने EC को सौंपे पार्टी नाम के विकल्प, जानें कब होगा इस पर फैसला

October 10, 2022

नई दिल्ली: शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह ‘धनुष और तीर’ फ्रीज करने के बाद अब उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे दोनों गुटों के अधिवक्ताओं ने सोमवार को चुनाव आयोग को अपनी पसंद की पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह सौंप दिए हैं. दरअसल चुनाव आयोग ने धनुष-तीर के निशान को सील करने के बाद दोनों गुटों को एक नया नाम और पार्टी चिन्ह के लिए तीन तीन विकल्प देने के लिए कहा था अब दोनों गुट द्वारा नए निशान के लिए नाम जमा कर दिए गए हैं. दरअसल चुनाव आयोग ने दोनों ही गुटों को शिवसेना के चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करने पर अंतरिम रोक लगा दी थी.

जिसके बाद आयोग ने दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह के ऑप्शन दिए थे. दरअसल मुंबई की अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इस उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिन्ह के इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है. निर्वाचन आयोग ने दोनों गुटों से सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 तक अपनी नई पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह का सुझाव देने के लिए कहा था. इसी के तहत आज दोनों गुटों ने नाम और चुनाव चिन्ह आयोग को बताए हैं.


उद्धव गुट ने किया हाई कोर्ट का रुख
चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ उद्धव ठाकरे गुट ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है. उद्धव गुट का कहना है कि चुनाव आयोग ने बिना किसी सुनवाई के ही पार्टी के नाम और सिंबल को फ्रीज कर दिया. उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सदस्य अनिल देसाई ने कहा है कि हमारी याचिका का आधार है कि चुनाव आयोग ने हमें चुनाव चिह्न और नाम तय करने को लेकर समुचित समय और अवसर नहीं दिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने शिवसेना के नाम और सिंबल के इस्तेमाल पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

गौरतलब है कि अंधेरी ईस्ट विधानसभा सीट से रमेश लटके विधायक थे. उनका पिछली 12 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इसके बाद ये सीट खाली हो गई. चुनाव आयोग ने अंधेरी ईस्ट में 3 नवंबर को चुनाव कराने का ऐलान किया है. इसके नतीजे 6 नवंबर को आएंगे.

Share:

आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे मुलायम - पीएम मोदी

Mon Oct 10 , 2022
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सपा संस्थापक और संरक्षक (SP Founder and Patron) मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर शोक जताते हुए कहा (Condoling the Death said) आपातकाल के दौरान (During Emergency) लोकतंत्र के लिए (For Democracy) एक प्रमुख सैनिक थे (Was A Key Soldier) । प्रधानमंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved