उज्जैन। कल महाकाल लोक के उद्घाटन के अवसर पर मालवा या मध्यप्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश की संस्कृति की झलक मिलेगी एवं 15 से अधिक प्रदेशों के कलाकार उज्जैन पहुँच चुके हैं। कल11 अक्टूबर को जब प्रधानमंत्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। उस दौरान इस महाकाल लोक में भारत की विविधता में एकता का दृश्य भी दिखाई देगा। इसके लिए बड़ी संख्या में कलाकार उज्जैन पहुँच गए और उन्होंने कल वहाँ रिहर्सल भी की। मंगलवार की शाम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे, उस दौरान देश की सनातन संस्कृति के रूप में वहाँ साधु संत विराजमान रहेंगे जिनके दर्शन प्रधानमंत्री करेंगे, वहीं भारत की विविधता में एकता के दर्शन भी इस महाकाल लोक में होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved