• img-fluid

    बेमौसम बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराने की मांग

  • October 10, 2022

    महिदपुर। विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश से किसानों की सोयाबीन की फसल का तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा राशि एवं बीमा राशि दिए जाने को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कमल किशोर त्रिवेदी एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ओर किसानों के नेतृत्व में तहसील कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।
    ज्ञापन में मांग की गई कि इस समय अन्नदाता किसान भाइयों के खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसल एवं कटी हुई सोयाबीन फसल बेमौसम अत्यधिक वर्षा होने के कारण पूर्ण रूप से नष्ट हो गई है और किसानों को मुआवजा राशि एवं फसल बीमा राशि तत्काल सर्वे करा कर दिया जाने हेतु एक ज्ञापन कैलाशचंद्र ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महिदपुर को दिया गया। ज्ञापन के दौरान एसडीएम द्वारा किसानों और कांग्रेसजनों की उपस्थिति में कहा गया महिदपुर क्षेत्र के किसी भी गांव में जलभराव या अधिक वर्षा से किसी भी किसान की सोयाबीन की फसल का कोई नुकसान नहीं हुआ और बोला गया कि यह आपकी समस्या मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आती है और आपने जहाँ बीमा कराया है उनके पास आप जाईए।


    अनुविभागीय अधिकारी के इस गैर जिम्मेदाराना रवैया को लेकर उपस्थित कांग्रेसजनों एवं किसानों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस अवसर पर रणछोड़ त्रिवेदी, गजराज सिंह पवार, विक्रम सिंह सिसोदिया, भरत शर्मा उपस्थित थे। कांग्रेसजन और किसानों को साथ में लेकर 11 अक्टूबर मंगलवार को घोसला चौपाटी पर चक्का जाम किया जाएगा। इसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की रहेगी। ज्ञापन के दौरान अनिल आंचलिया, कैलाश बगाना, पीयूष सकलेचा, कुलदीप सिंह देवड़ा, गिरधारीलाल चौहान, नरेंद्र आंजना, राधेश्याम गोलवी, सगीर बेग, शिवलाल सोलंकी, विवेक जालंधर, जुगल पांचाल, विजय रावल, नागूसिंह गुर्जर, गब्बू सिंह गुर्जर, शिव बोरलिया, शेरसिंह बापू, धनसिंह बापू, मुन्ना राठौड़, संजय वर्मा, शंकर परिहार, राज सिसोदिया, भारत लाल सिंगला, सुमेर सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह राठौड़, हाकमसिंह आजना, छोटू बना, बनेसिंह चावड़ा, दिनेश बघेल, जीतू फरेले आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    Share:

    ईद मिलादुन्नबी पर निकला जुलूस

    Mon Oct 10 , 2022
    नागदा। पैगंबर साहब हजरत मोहम्मद सल्ल के जन्मदिन रविवार को ईद मिलादुन्नबी के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर शहर में मुस्लिम समाज का भव्य जुलूस निकला। सुबह करीब 11 बजे एप्रोच रोड से शुरू हुआ जुलूस नगर के मुख्य मार्गों सेे गुजरकर टॉवर चौक पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के लिए सुबह करीब 9 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved