• img-fluid

    मंत्री का बेटा बनकर थाने में लगाया फोन, पकड़ाए मुलजिम को छोड़ दो

  • October 10, 2022

    इंदौर। मंत्री का बेटा बनकर थाने में फोन लगाने वाले एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है। वह फोन लगाकर मादक पदार्थों का सेवन करते पकड़ाए लोगों को छोडऩे के लिए कह रहा था।


    विजय नगर पुलिस ने बताया कि पकड़ाए युवक का नाम गोविंद पोरवाल निवासी पिवड़ाय खुड़ैल है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद ड्रग और मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों को पकडऩे का अभियान शुरू किया गया है, जिसमें थानों में नशेडिय़ों और तस्करों की भीड़ लगी हुई है। गोविंद के परिचितों को पुलिस ने पकड़ा और विजय नगर थाने लाए, जिसके बाद उसने फोन लगाकर बोला कि वह मंत्री तुलसी सिलावट का बेटा चिंटू सिलावट बोल रहा है। रुबाब के साथ गोविंद बोलने लगा कि कौन मेरे परिचितों को पकडक़र लाया है। 100 नंबर वालों से बात करवाओ। उस समय तो उसकी बात सुनते हुए फोन काट दिया गया। बाद में दोबारा थाने के जवानों ने उसे फोन लगाया और कहा कि कौन…सुरेश बोल रहा है? इस पर उसने हड़बड़ाहट में बोला कि सुरेश नहीं गोविंद पिवड़ाय से बोल रहा हूं। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई है। वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा। वह बार-बार दुहाई देता रहा कि उस पर कोई कार्रवाई नहीं करें, आगे से वह ऐसी गलती नहीं करेगा। पुलिस का कहना है कि उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

    Share:

    मुलायम स‍िंह यादव का कल 3 बजे सैफई में होगा अंत‍िम संस्‍कार

    Mon Oct 10 , 2022
    नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अनेक नेताओं ने यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved