img-fluid

यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव से पहले जुटे युवा अचीवर्स, बांटी अपनी सफलता की कहानी

October 10, 2022

  • डेली कॉलेज में 29 और 30 अक्टूबर को होना है ‘यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव’

इन्दौर। यंग थिकर्स फोरम के मालवा चैप्टर द्वारा 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहे ‘यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव’ से पहले शहर के यंग अचीवर्स की एक मीट हुई है। इस मीट में शहर के युवाओं ने अपनी सफलता की कहानी बांटने के साथ ही ‘व्हाट इंडिया कैन गिव टू द वल्र्ड इन ट्वेंटी फस्र्ट सेंचुरी’ थीम पर भी बात की है।

2018 में कॉलेज में पढऩे वाले छात्रों को एक मंच देने और उनकी ग्रूमिंग के लिए शुरू किए गए इस मंच का कार्यक्रम इस साल डेली कॉलेज में होना है, जिसमें देशभर के विभिन्न क्षेत्र के विशेषज्ञ, लेखक, शिक्षाविद् आकर युवाओं से सीधे रूबरू होंगे। इससे पहले डेली कॉलेज में हुई मीट में शहर के करीब 40 यंग अचीवर्स ने भाग लिया और अपनी सफलता की कहानी सुनाई। इसमें कुछ युवा राजनीतिज्ञ और आंत्रप्रेन्योर भी शामिल रहे, जो कॉन्क्लेव के दोनों दिन हर चर्चा को सुनने के लिए मौजूद होंगे।


यहां स्वच्छता के बाद शहर को सांस्कृतिक धरोहर में भी नंबर वन बनाने जैसे मुद्दों पर चर्चा के साथ शहर को देश की वैचारिक और बौद्धिक क्रांति का केंद्र बनाने के बिंदुओं पर भी बात की गई। डॉ निशांत खरे ने बताया कि ये युवाओं के लिए बड़ा मौका होगा, जहां देशभर की बड़ी यूनिवर्सिटी से निकले देश के अचीवर्स और अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञों को एक मंच पर सुन सकेंगे। इस कॉन्क्लेव के लिए यंग थिंकर्स फोरम का मालवा चैप्टर शहर के हर कॉलेज में जाकर युवाओं से रूबरू हो रहे हैं और कई संगोष्ठी आयोजित की जा रही है। कॉन्क्लेव में कई किताब विमोचन के साथ समूह चर्चा का आयोजन भी किया जाएगा।

Share:

तबादला उद्योग गुलजार, मंत्रियों और भाजपा नेताओं की लगी लॉटरी

Mon Oct 10 , 2022
चुनाव के चलते सभी पसंदीदा अफसरों की तैनाती में जुटे, तारीख बढ़वाने का भी बनाया दबाव… थोक में पड़े हैं सभी विभागों के आवेदन इंदौर। कोविड के बाद जिस तरह से हर तरह का बाजार तेजी से चल रहा है उसी तरह तबादला उद्योग की रौनक भी इस बार ज्यादा नजर आ रही है। हालांकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved