img-fluid

दिल्ली में भारी बारिश के बीच कूड़े के ढेर में पड़ी मिली नवजात

October 09, 2022


नई दिल्ली । भारी बारिश के बीच (Amidst Heavy Rains) दिल्ली के वसंत कुंज में (In Delhi’s Vasant Kunj) नवजात (Newborn) कूड़े के ढेर में (In a Pile of Garbage) पड़ी मिली (Found Lying) । लोगों ने बच्ची के बारे में पुलिस को सूचना दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई है।


दरअसल, शनिवार (8 अक्टूबर) की सुबह करीब 8 बजे वसंत कुंज साउथ पुलिस थाने को नवजात कूड़े के ढेर में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही पुलिस की पीसीआर वहां पहुंची और उस शख्स से मिली जिसने सूचना दी थी। शख्स ने बताया कि नवजात उसे अपने घर के पास कचरे में मिली है। बारिश होने के कारण वह उसे अपने घर ले आया। पुलिस ने तुरंत ही बच्ची को वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बच्ची के माता-पिता के बारे में जानकारी लगाई जा रही है। जल्द ही उनका पता लगा लिया जाएगा।

फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची बेहद कमजोर है और उसका इलाज चल रहा है। फोर्टिस अस्पताल के मुताबिक बच्ची अभी गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती है और उसके शरीर का वजन केवल दो किलोग्राम था जो नवजात शिशु के सामान्य वजन से कम है। फोर्टिस अस्पताल के बाल रोग निदेशक और विभागाध्यक्ष डॉ. राहुल नागपाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम नवजात की देखभाल कर रही है। डॉक्टरों ने कहा कि नवजात भीग गयी थी और बेहद कमजोर अवस्था में थी। उसके शरीर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से कम था। डॉ. श्रद्धा जोशी ने बताया, “हम ऑक्सीजन लेवल की निगरानी कर रहे हैं और बच्ची के ब्लड शुगर को चेक कर रहे हैं। हम यह जानने के लिए कुछ टेस्ट कर रहे हैं कि उसे कोई और परेशानी तो नहीं है या कोई मस्तिष्क क्षति हुई है।”

Share:

राजस्थान में सात बार के कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा का निधन

Sun Oct 9 , 2022
नई दिल्ली । राजस्थान में (In Rajasthan) सात बार के कांग्रेस विधायक (Seven-time Congress MLA) भंवरलाल शर्मा (Bhanwarlal Sharma) का निधन हो गया (Passes Away) । काफी समय से भंवर लाल शर्मा बीमार चल रहे थे और मेदांता में उनका इलाज चल रहा था। कुछ दिन पहले ही उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved