नई दिल्ली । असम राइफल्स (Assam Rifles) ने मणिपुर में (In Manipur) करोड़ों के नशीले पदार्थों के साथ (With Drugs worth Crores) 3 ड्रग तस्करों (3 Drug Smugglers) को पकड़ने में सफलता पाई है (Succeeded in Catching) । असम राइफल्स की टुकड़ियों ने मणिपुर के टेंग्नौपाल में एक विशेष अभियान के तहत 3 ड्रग तस्करों को पकड़कर 4.127 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 2.133 किलोग्राम प्रतिबंधित डब्ल्यूवाई टेबलेट बरामद की हैं। इनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 9.24 करोड़ रुपये आंकी गई है। असम राइफल्स ने ये जानकारी दी ।
असम राइफल्स ने बताया कि शनिवार को दो दोपहिया वाहनों पर आए 3 तस्करों को एक विशेष सूचना के आधार पर असम राइफल्स की टेंग्नौपाल बटालियन के सैनिकों ने दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक जब सैनिकों ने दोपहिया वाहनों पर आए तीन व्यक्तियों को रोका और छानबीन की तो उनके पास से 100 साबुन के डिब्बों में 4.127 किलोग्राम ब्राउन शुगर और दो पैकिट में 2.133 किलोग्राम प्रतिबंधित डब्ल्यूवाई टेबलेट मिली। असम राइफल्स द्वारा इस पूरे ऑपरेशन को खुदेंगथाबी में एक अनानास के खेत के पास अंजाम दिया गया। फिलहाल पकड़े गए तीनों तस्करों को आगे की जांच के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved