• img-fluid

    MP: मूसलाधार बारिश से किसानों की 90% फसल बर्बाद, 100 से ज्यादा गांवों में तबाही

  • October 09, 2022

    ग्वालियर। ग्वालियर-चम्बल अंचल में बीते दो दिनों से हो रही झमाझम बारिश की वजह से जिलेभर के नदी नालों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। बंजारा डैम ओवरफ्लो हो गया है। वहीं किसानों के खेतों में खड़ी धान की फ़सल इस बारिश की वजह से खेतों में ही गिर गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। अब हालात ऐसे हो चुके हैं कि इस बारिश से किसान पूरी तरह बर्बाद हो चुका है।

    पिछली बार आई बाढ़ को कुछ महीने ही बीत पाए हैं, उससे किसान उबर नहीं पाया थी, एक बार फिर किसान पर मौसम की मार पड़ गई। बता दें कि बीते शुक्रवार शाम 3 बजे से जिलेभर में झमाझम बारिश होना शुरू हुई थी और अभी तक बारिश लगातार जारी है। इसकी वजह से उन किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिनके खेतों में धान की फसल खड़ी थी।

    इसके साथ ही उन किसानों को भी नुकसान हुआ है, जिन्होंने अपने खेतों में रवी के सीजन की सरसों आदि फसलों की बुवाई बीते दिनों ही की थी। बारिश की वजह से उनके खेत पानी से लबालब भर गए हैं। इन हालातों में खेतों का पानी सूख जाने के बाद उन्हें फिर से सरसों की बुवाई करनी पड़ेगी, जिसमें उन्हें हजारों रुपये बीघा के हिसाब से फिर से खर्चा उठाना पड़ेगा।


    100 से अधिक गांवों में फसल का नुकसान
    सबसे ज्यादा नुकसान ढोंटी, प्रेमसर और बड़ौदा इलाके के लगभग 100 से अधिक गांव में देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर किसान बेहद परेशान हैं और वह सरकार से फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस बारिश की वजह से उनके खेतों में खड़ी धान की फसल 90% बर्बाद हो चुकी है।

    खेतों में गिरी हुई फसलें सड़ जाएंगी या फिर बाली में दाना नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि पिछले 2 साल से ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश ने किसानों को पूरी तरह चौपट कर दिया है। अंचल के किसान पूरी तरह कर्ज में डूबे हुए हैं क्योंकि हर साल बारिश से बाढ़ के हालात बन रहे हैं, जिससे किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो रही है।

    Share:

    विदेशों में पढाई महंगी होने के बावजूद लाखों भारतीय छात्रों के वीजा स्वीकृत नहीं हुए

    Sun Oct 9 , 2022
    नई दिल्ली । विदेशों में पढाई मंहगी होने के बावजूद (Despite Studies Abroad being Expensive) अमेरिका, इंग्लैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया (America, England, Canada, Australia) जैसे कई देशों में (In Many Countries) लाखों भारतीय छात्रों के वीजा (Visas of Lakhs of Indian Students) स्वीकृत नहीं हुए (Were Not Approved)। छात्रों को स्टूडेंट वीजा मिलने में लंबी देरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved