• img-fluid

    आ रहा है Google का पहला फोल्डेबल फोन, लॉन्च डिटेल लीक

  • October 09, 2022

    नई दिल्ली। Google ने कुछ दिन पहले ही अपनी पहली स्मार्टवॉच Pixel Watch और फ्लैगशिप Pixel 7 सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इसके अलावा कंपनी ने 2023 में बिक्री के लिए जाने वाली पिक्सेल टैबलेट को भी इस कार्यक्रम में शोकेस किया था। कुछ पिक्सेल लवर्स उम्मीद कर रहे थे कि गूगल अपने पहले फोल्डेबल फोन के बारे में कुछ खुलासा कर सकता है। लेकिन अफसोस की बात है कि ब्रांड ने इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की।

    लेकिन अब डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के एक विश्लेषक रॉस यंग ने Pixel foldable फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया है। अभी तक पिक्सेल फोल्डेबल का ऑफिशियस मार्केटिंग नाम सामने नहीं आया है। इस साल की शुरुआत में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे पिक्सल नोटपैड कहा जा सकता है।

    साथ ही, यह भी पता चला कि Google का पहला फोल्डेबल फोन सैमसंग के मुकाबले सस्ता होगा। तो, पिक्सेल नोटपैड कब जारी किया जाएगा? दरअसल, यंग का दावा है कि 2023 की पहली तिमाही में Pixel foldable रिलीज किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने पिक्सेल टैबलेट के फीचर्स के बारे में कोई नया अपडेट नहीं दिया है।


    Google Pixel Notepad के स्पेक्स (संभावित)
    पिक्सेल नोटपैड संभवतः ओप्पो फाइंड एन फोल्डेबल फोन जैसा होगा, भले ही इसका फॉर्म फैक्टर छोटा हो। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और बाहर की तरफ 10.8MP टेलीफोटो लेंस हो सकता है। सेल्फी के लिए इसमें 10.8MP कैमरा हो सकता है। इसके अंदर 8MP कैमरा हो सकता है।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिकसेल फोल्डेबल Tensor चिपसेट से लैस होगा। हालांकि, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इसमें पिछले साल के Tensor चिप के साथ आएगा या नए Tensor G2 का उपयोग करेगा, जो कि Pixel 7 सीरीज में है। हालांकि, ये कहा जा सकता है कि टैबलेट में एंड्रॉइड 13 होगा। यह अनुमान है कि स्मार्टफोन में 512 जीबी की इंटरनल स्टोरेज और 12 जीबी की रैम के साथ आएगा।

    Share:

    US का दिया यह हथियार यूक्रेन को साबित हो रहा वरदान, पलट दी पूरी लड़ाई

    Sun Oct 9 , 2022
    नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच आठ महीने से अधिक समय से चल रहे युद्ध का अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। आठ महीने बाद जो तस्वीर दिख रही है उससे तो यही अंदाजा लग रहा है कि इस युद्ध में यूक्रेन रूस पर भारी पड़ रहा है। इसके पीछे की सबसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved