• img-fluid

    10 नवंबर तक Debit Card ट्रांजैक्शन पर पाएं 2,500 रुपये तक कैशबैक, जानिए डिटेल

  • October 09, 2022

    नई दिल्ली: अगर आपका बैंक अकाउंट प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) में है तो आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट कार्ड पर शानदार कैशबैक ऑफर दे रहा है. बैंक की तरफ से यह ऑफर 10 नवंबर, 2022 तक मान्य है.

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, इस ऑफर के तहत कुछ कैटेगरी को छोड़कर डेबिट कार्ड (Debit Card) से किए गए सभी पेमेंट पर 1 फीसदी कैशबैक ऑफर मिल रहा है.

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की तरफ से दिए जा रहे इस ऑफर में अगर आप बैंक के डेबिट कार्ड से 10 अक्टूबर, 2022 से 10 नवंबर, 2022 तक पेमेंट करते हैं तो आपको 1 फीसदी कैशबैक मिलेगा. कैशबैक की अधिकतम सीमा 2,500 रुपये है.


    कैशबैक पाने के लिए ये हैं नियम और शर्ते

    • ऑफर पीरियड के दौरान डेबिट कार्ड के जरिए किए गए ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रांजैक्शन मान्य होंगे.
    • डेबिट कार्ड से किए गए एटीएम निकासी, ई-वॉलेट में मनी लोड, ईएमआई और फंड ट्रांसफर पर ऑफर मान्य नहीं होंगे.
    • 48 के अंदर ग्राहक के अकाउंट में कैशबैक क्रेडिट कर दिए जाएंगे.

    आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बढ़ाई एफडी पर ब्‍याज दरें
    बता दें कि आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. इस बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में 35 बेसिस प्वाइंट्स तक की बढ़ोतरी की है. बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. नई दरें 10 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी. बैंक ने 501 दिनों से लेकर 750 दिनों तक के टेन्योर के लिए अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.

    Share:

    राम मंदिर के गर्भगृह का 40% काम पूरा, इस वैज्ञानिक विधि से हो रहा निर्माण

    Sun Oct 9 , 2022
    अयोध्या: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में रामलला के जन्म स्थली पर राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. रामलला के गर्भगृह का निर्माण का 40% काम अब तक पूरा किया जा चुका है. गर्भगृह के निर्माण में तराशे गए पत्थरों को एक के बाद एक सात सतह में लगा दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved