img-fluid

वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, शताब्दी ट्रेन से भेजे गए यात्री

October 09, 2022

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में दिल्ली से वाराणसी जा रही सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद ट्रेन के पहिए जाम हो गए. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक ट्रेन खुर्जा स्टेशन पर रुकी रही और यात्री परेशान होते रहे. बाद में सभी यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से आगे के सफर पर रवाना किया गया.

अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने के कारण इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया. इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया और वहां से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया. इसके बाद सवारियों को दिल्ली से बुलाई गई शताब्दी एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए रवाना किया गया. वंदे भारत ट्रेन का चक्का जाम होने की वजह से दिल्ली से बनारस का रूट 3 से 4 घंटे बाधित रहा.


अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के ‘ट्रैक्शन मोटर’ में खामी आने के कारण पहिये पूरी तरह से नहीं घूम पा रहे थे. अधिकारियों ने इस स्थिति को ‘फ्लैट टायर’ बताया. अधिकारियों ने बताया कि सेमी-हाईस्पीड ट्रेन तय समय पर सुबह छह बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, लेकिन 90 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उत्तर प्रदेश स्थित खुर्जा स्टेशन पर इसकी यात्रा समाप्त कर दी गई. वंदे भारत पर सवार सभी 1068 यात्रियों को दिल्ली से भेजी गई शताब्दी एक्सप्रेस में बैठाकर आगे की यात्रा के लिए दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना किया गया.’

खराबी की होगी जांच
बयान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) की मदद से जाम की स्थिति को ठीक किया गया, लेकिन इस बीच 80 एमएम फ्लैट टायर की समस्या उत्पन्न होने से ट्रेन को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित गति से खुर्जा स्टेशन तक ले जाया गया. बयान में कहा गया है कि संचालन में इस नाकामी की विस्तृत जांच की जाएगी. ट्रैक्शन मोटर एक विद्युत मोटर होता है, जिसका इस्तेमाल किसी प्रणाली के प्रोपल्शन में होता है जैसे कि लोकोमोटिव, इलेक्ट्रिक या हाड्रोजन वाहन. ‘फ्लैट टायर’ का अर्थ पहिए की परिधि पर कुछ ‘सपाट’ स्थान बनने से पहिये की सही गोलाई का बिगड़ जाना है.

Share:

आधी कीमत पर मिल रहे हैं ये Laptops, लिस्ट में Asus, Lenova जैसी ब्रांड शामिल

Sun Oct 9 , 2022
नई दिल्ली: अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल को ‘हैप्पीनेस अपग्रेड डेज’ ऑफर के तहत पेश किया जा रहा है. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंस, एसेसरीज़ पर डिस्काउंट की भरमार है. ग्राहक यहां से कई आइटम को आधी कीमत पर भी खरीद सकते हैं. इसी बीच सेल में थिन और लाइट लैपटॉप्‍स की कीमत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved