img-fluid

आराधना फाउंडेशन द्वारा मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

October 09, 2022

जबेरा। जबेरा जनपद के ग्राम पंचायत दुगानी में मां चंडी दुर्गोत्सव समिति के साथ ग्राम वासियों द्वारा दुर्गा विसर्जन के अवसर पर लोकगीत कलाकारों ने अपनी कला का परिचय देकर उत्सव के समापन अवसर पर चार चांद लगाए। दुगानी के साथ साथ आसपास के ग्रामों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। इसी अवसर पर आराधना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन दुगानी जबेरा द्वारा मेधावी छात्रों के लिए कक्षा 12वीं में जिन्होंने मेरट लिस्ट में अपना नाम दर्ज किया उन्हे ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों माधव सिंह लोधी पूर्व सरपंच, गुड्डू ठाकुर वर्तमान सरपंच, अशोक कुमार साहू पूर्व उपसरपंच, दुगानी बूंदी ठाकुर, मुन्नालाल साहू, संजू साहू, बालगोविंद सिंह लोधी, सुमन सिंह, प्रकाश सिंह द्वारा निधि लोधीए छोटू कुमार यादव नंदनी मेहरा, नंदिनी साहू, रागिनी गौड़, धर्मेंद्र साहू, काजल गौड़, नमी सिंह, गौड़ मुस्कान लोधी को प्रशस्ति पत्र, मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


आराधना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक एवं अध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि आराधना सोशल वेलफेयर फाउंडेशन समाज सेवा का कार्य लगातार कर रही है। फाउंडेशन लगातार समाज के हित में सक्रियता से कार्य कर रहा है। फाउंडेशन में मुख्य रूप से समाज के उन बेरोजगारों को आगे लाना जो रोजगार की तलाश में है। फाउंडेशन समाज में लगातार कार्य कर रहा हैं। वहीं समाजसेवी रानू नामदेव ने फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित करना बहुत ही सराहनीय कार्य है और इसके लिए फाउंडेशन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर दिनेश कुमार साहू, संतोष कुमार साहू, प्रिंस लोधी, सुरेंद्र सिंह लोधी, मनोज सिंह ठाकुर, देवेंद्र लोधी, अजय सिंह ठाकुर और फाउंडेशन के सभी सदस्यों के साथ समाजसेवी रानू नामदेव, पत्रकार नारायन शर्मा, सुरेन्द्र सिंह लोधी सहित आस पास के क्षेत्र से अनेकों की संख्या में बच्चे, महिलाओं और पुरुषों की उपस्थिति रही।

Share:

हजारों आवेदन हैं लंबित, कई आवेदन हुए निरस्त

Sun Oct 9 , 2022
अब तक एक लाख 23 हजार 543 आवेदनों का निराकरण किया गया विदिशा। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विदिशा जिले में शुक्रवार सात अक्टूबर तक प्राप्त आवेदनों की जानकारी देते हुए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि जिले में कुल एक लाख 44 हजार 464 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमें से अब तक एक लाख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved