अहमदाबाद । गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसी क्रम में शनिवार को नवसारी जिले (Navsari District) के खेरगाम कस्बे में कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल (Congress MLA Anant Patel) पर हमला (attack) कर दिया. इस हमले में उनकी आंख पर चोट आई, साथ ही उनकी गाड़ी पर भी पथराव किया गया.
जानकारी के मुताबिक आदिवासी नेता अनंत पटेल के समर्थन में शनिवार रात को प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई. उनके समर्थन में भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ की.
अनंत पटेल ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में कहा, जब मैं एक सभा के लिए नवसारी के खेरगाम पहुंच रहा था, तो जिला पंचायत अध्यक्ष और उसके गुंडों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की और मुझे पीटा. वे कह रहे थे कि आप आदिवासी होने के नाते नेता बन रहे हैं, हम आपको नहीं बख्शेंगे; एक आदिवासी को यहां नहीं चलने देंगे.’ कांग्रेस विधायक ने इस हमले के विरोध में अपने समर्थकों के साथ धरना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘हम धरने पर बैठे हैं, जब तक जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडे पकड़े नहीं जाते, हम यहां विरोध-प्रदर्शन करेंगे, 14 जिलों के राजमार्ग तब तक आदिवासियों द्वारा अवरुद्ध किए जाएंगे. भाजपा सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है उसे पीटा जाता है और जेल भेजा जाता है.’
नवसारी डीएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, ‘दिन में 4-5 लोगों ने अनंत पटेल पर हमला किया, जिसके बाद वह अपने आदिवासी समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. उन्हें आश्वासन दिया गया है कि 3 दिनों के भीतर दोषी को पकड़ा जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस तैनात रही लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. नियमानुसार शिकायत दर्ज कर ली गई है.’ वहीं, कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके विधायक पर हमला किया है. अनंत पटेल दक्षिण गुजरात में वांसदा से कांग्रेस विधायक हैं. वह पार–नर्मदा ताप्ती रिवर लिंक प्रोजेक्ट के विरोध के बाद चर्चा में आए थे.
कर्नाटक में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट किया, ‘गुजरात में पार-तापी रिवर लिंक प्रोजेक्ट के खिलाफ आदिवासी समाज की लड़ाई लड़ने वाले हमारे विधायक अनंत पटेल जी पर भाजपा द्वारा कायराना हमला निंदनीय है. यह भाजपा सरकार की बौखलाहट है. कांग्रेस पार्टी का हर एक कार्यकर्ता आदिवासियों के हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ेगा.’ गुजरात के दलित नेता और वडगाम सीट से विधायक जिग्नेश मेवाणी पर 13 सितंबर को अहमदाबाद में एक जनसभा के दौरान हमला हुआ था. उस वक्त मेवाणी की ओर से दावा किया गया था कि प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा के करीबियों ने उन पर यह हमला किया था. इस जनसभा में कांग्रेस की अनुसूचित जाति विभाग के गुजरात चेयरमैन हितेंद्र पिथाड़िया भी मौजूद थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved