• img-fluid

    J&K: सुरक्षाबलों को जैश आतंकी के खुलासे पर मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में मिला विस्फोटक

  • October 08, 2022

    कठुआ: जम्मू-कश्मीर के कठुआ इलाके (Kathua area of Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों ने 3 IED और 3 स्टिक बम बरामद किए. सुरक्षाबलों को जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट (Jaish terrorist Zakir Hussain Bhat) के खुलासे पर बड़ी कामयाबी मिली है. जाकिर हुसैन भट से पूछताछ के बाद इलाके नें छापेमारी की गई, जहां ये विस्फोटक बरामद (explosives recovered) हुआ. सुरक्षाबल अभी भी इलाके में सर्च ऑपरेशन (search operation) चला रहे हैं.

    इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए एडीजीपी जम्मू मुकेश सिंह ने कहा कि सुरक्षाबलों मे ये एक्शन जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट्ट से पूछताछ के बाद किया. बता दें कि उधमपुर ब्लास्ट के बाद सतर्क जिला पुलिस ने बिलावर के मलाड निवासी जाकिर को पकड़ा था.


    इसके अलावा कठुआ इलाके में बॉर्डर के पास पुलिस ने संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया है. इस गुब्बारे पर पाकिस्तान के समर्थन का नारा लिखा था. जानकारी के मुताबिक गुब्बारे पर ‘आई लव पाकिस्तान’ लिखा हुआ था. पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां गुब्बारे की जांच में जुटी हैं.

    गौरतलब है कि जैश आतंकी जाकिर सोशल मीडिया ऐप्स की मदद से पाकिस्तान में बैठे जैश आतंकवादियों के संपर्क में था. उसके पास से IED बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि वो घाटी में बड़े हमले की साजिश रच रहा था. वो पहले भी एक मामले में दोषी है. वो 14 साल से कोट भलवाल जेल में बंद था और 2019 में रिहा किया गया था. जेल से निकलने के बाद वो फिर से आतंकी साजिशों में शामिल रहने लगा.

    Share:

    MP: पति करता था विवाद, पत्नी ने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर कर ली आत्महत्या

    Sat Oct 8 , 2022
    सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले (Seoni district of Madhya Pradesh) में एक मां ने अपने दोनों बच्चों को कमर से बांधकर कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह तीनों के शव ग्रामीणों (villagers) की सूचना के बाद पुलिस ने निकाले। घटना के पीछे पति-पत्नी का विवाद (husband and wife dispute) बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved