अहमदाबाद । गुजरात के तटीय क्षेत्र में (In the Coastal region of Gujarat) तटरक्षक बल और एटीएस (Coast Guard and ATS) ने पाकिस्तानी नौका (Pakistani Yacht) से 350 करोड़ रुपए कीमत की (Worth Rs. 350 Crore) 50 किलोग्राम हेरोइन (50 kg Heroin) जब्त कर (Confiscated) छह लोगों को गिरफ्तार किया (6 People Arrested) । इससे पहले भी एटीएस और भारतीय तटरक्षक बलों ने गुजरात के तटीय क्षेत्रों से पाकिस्तानी नौकाओं को हेरोइन और ड्रग्स की तस्करी में पकड़ा था।
गुजरात पुलिस के महानिदेशक आशीष भाटिया ने बताया कि गुजारात एटीएस और भारतीय तटरक्षक ने मिलकर एक पाकिस्तानी नाव अल साकार से 50 किलोग्राम हेरोइन जिसकी कीमत लगभग 350 करोड़ रुपए है के साथ चालक दल के 6 सदस्यों को पकड़ा है। पाकिस्तान स्थित एक बड़ा ड्रग लॉर्ड है इसने यह माल यहां भेजा था। आगे की जांच के लिए नाव को जखाऊ लाया गया।
आईसीजी की ओर से एटीएस के साथ चलाए जा रहे अभियान में पिछले एक साल में यह छठा ऑपरेशन है। यह एक महीने में भी कम समय में दूसरी घटना है। इससे पहले 14 सितंबर को एक पाकिस्तानी नाव से लगभग 200 करोड़ रुपये की 40 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। ड्रग्स से लदी पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल सीमा क्षेत्र के 6 मील अंदर से पकड़ा गया था। आईसीजी और गुजरात एटीएस की संयुक्त कार्रवाई में यह पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई थी। इसके अलावा नौका चालक दल के सदस्य 6 पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved