img-fluid

‘अयोध्या में बम फोड़ूंगा, सर तन से जुदा कर दूंगा’; BJP विधायक को PFI की धमकी

October 08, 2022

मुंबई: महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजय कुमार देशमुख को कथित तौर पर ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि पीएफआई के एक नेता ने हाथ से पत्र लिखकर विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. इतना ही नहीं, इस पत्र में अयोध्या और मथुरा को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.

बता दें कि बीते दिनों ही केंद्र सरकार ने टेरर लिंक होने की वजह से पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर पांच साल के लिए बैन लगाया था और छापेमारी कर इसके सैकड़ों कैडर को गिरफ्तार किया था. टाइम्स नाऊ की खबर के मुताबिक, भाजपा विधायक विजय कुमार देशमुख ने इस धमकी भरे पत्र को लेकर पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है.


प्राथमिकी के अनुसार, विधायक विजयकुमार देशमुख ने कथित पीएफआई नेता मोहम्मद शफी बिराजदार के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है, जिसमें दावा किया गया है कि पीएफआई पर सरकार के प्रतिबंध से नाराज होकर पीएफआई नेता ने उन्हें सिर काटने की धमकी दी.

भाजपा विधायक ने अपनी शिकायत दावा किया कि पीएफआई सदस्य ने कथित तौर पर आत्मघाती हमलावरों द्वारा अयोध्या राम मंदिर और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर जैसे प्रमुख हिंदू मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी है. आरोपियों ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई अन्य नेता उनके रडार पर हैं. साथ ही इस पत्र में दावा किया गया है कि अयोध्या, काशी, मथुरा में भी धमाका किया जाएगा.

धमकी वाले पत्र में कहा गया है कि सरकार ने पीएफआई पर पाबंदी लगाकर सही नहीं किया, अब अंजाम भुगतना पड़ेगा. इतना ही नहीं, पत्र में सिमी का भी जिक्र किया गया है. फिलहाल, सोलापुर पुलिस इस मामले और पत्र की सत्यता की जांच में जुट गई है.

Share:

पंजाब में 29 साल का युवक बना खालिस्तानी समर्थक, कांग्रेस और BJP ने जताई चिंता

Sat Oct 8 , 2022
चंडीगढ़: पंजाब में ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन की कमान एक 29 साल के युवा और जरनैल सिंह भिंडरांवाले का समर्थक अमृतपाल सिंह संधू द्वारा संभालने के बाद विवाद गहराता जा रहा है. यह संगठन अभिनेता संदीप सिंह उर्फ दीप सिद्धू का है, जिसकी कुछ महीने पहले रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. वह 26 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved