इंदौर। जलूद में कल दोपहर बाद पंप हाउस में रबर पैकिंग फटने के कारण आई खराबी के चलते पंप बंद करना पड़े थे और आज सुबह वहां सुधार कार्य पूरा कर लिया गया, जबकि मेट्रो की लाइनों के लिए हो रही खुदाई के कारण रेडिसन चौराहे पर मेनलाइन फूट गई थी, जिसे सुधारने का काम जारी है, जो आज दोपहर तक पूरा होगा। आज 21 टंकियां खाली रहने के कारण सैकड़ों कालोनियों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे।
जलूद में कल प्रथम और दूसरे चरण के 45 एमएलडी वाले पंप दोपहर ढाई बजे अचानक खराब हो गए, जिसके कारण पानी सप्लाय रोकना पड़ा था। वहीं दूसरी ओर कल रेडिसन चौराहे पर मेट्रो के पिलर बनाने के कार्य के दौरान नर्मदा की मेन सप्लाय लाइन फूट गई थी, जिससे 21 टंकियां खाली रहने के चलते मध्य क्षेत्र से लेकर आसपास के कई इलाकों में सैकड़ों कालोनियों में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। कल से नियमित सप्लाय शुरू हो जाएगा, जिससे पानी की दिक्कत नहीं होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved