• img-fluid

    महमूद गवां मदरसे में हिंदुओं द्वारा पूजा करने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

  • October 07, 2022


    बीदर । कर्नाटक के बीदर में (In Bidar, Karnataka) ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे में (In Historical Mahmud Gawan Madrasa) घुसकर हिंदूओं द्वारा पूजा करने पर (Over Worship by Hindus) मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी (Warning of Protest), जिसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। मदरसे का रखरखाव भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा किया जाता है। 1460 ई. में बने मदरसे को भारत के महत्वपूर्ण स्मारकों में से एक माना जाता है।


    पुलिस के अनुसार, बीदर में दशहरा जुलूस में भाग लेने वाले हिंदू कार्यकर्ताओं के एक समूह ने बुधवार रात महमूद गवां मदरसे के परिसर के अंदर घुसकर पूजा की।पुलिस ने कहा कि ताले तोड़कर संरक्षित स्मारक के अंदर घुसने वाले हिंदू कार्यकर्ताओं ने ‘जय श्री राम’ और ‘जय हिंदू राष्ट्र’ के नारे लगाए और इमारत के एक कोने में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूजा की। घटना के संबंध में 9 मामले दर्ज किए गए हैं और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। बीदर में मुस्लिम संगठनों ने घटना का विरोध किया है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है और भारी विरोध की चेतावनी दी है।

    एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया, “चरमपंथियों ने गेट का ताला तोड़ दिया और ऐतिहासिक महमूद गवां मस्जिद को अपवित्र करने का प्रयास किया।” उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और बीदर पुलिस को संबोधित करते हुए कहा, “आप ऐसा कैसे होने दे सकते हैं? बीजेपी केवल मुसलमानों को नीचा दिखाने के लिए ऐसी गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है।”

    Share:

    Amazon प्राइम मेंबर्स के लिए ग्रेट इंडियन फेस्टिवल हर शुक्रवार को

    Fri Oct 7 , 2022
    अमेजन इंडिया (Amazon India) ने आज इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (great indian festival) के दौरान प्राइम मेंबर्स के लिए ‘प्राइम फ्राइडे’ (Prime Friday) को शुरू करने की घोषणा की है। 7 अक्‍टूबर से शुरू होने वाले प्राइम फ्राइडे (prime friday) में प्राइम मेंबर्स महीने भर तक चलने वाले फेस्टिव उत्‍सव में आकर्षक ऑफर्स, बड़ी बचत, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved