• img-fluid

    4G सिम में मिलेगी 5G नेटवर्क की सुविधा, जानिए कितनी होगी स्पीड?

  • October 07, 2022

    नई दिल्ली: देश की दो बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने 5G सेवाओं की शुरूआत कर दी है. रिलायंस जियो ने जहां दिल्ली, मुबंई, वाराणसी और कोलकाता चार शहरों में ट्रू-5G बीटा ट्रायल शुरू किया, वहीं एयरटेल ने 5G प्लस सेवा 8 शहरों में शुरू कर दी है. यह शहर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी हैं. फिलहाल दोनों ही कंपनियां 4G सिम पर अपने ग्राहकों को 5G नेटवर्क की सुविधाएं देंगी. साथ ही 2023 तक दोनों ही कंपनियां पूरे देश में 5G सेवा का विस्तार करेंगी, हालांकि 5G सेवाएं चुनिंदा मोबाइल हैंडसेट और चुनिंदा लोकेशन पर ही मिलेगी.

    5G के लिए सिम बदलने की कोई जरूरत नहीं
    बता दें कि दोनों कंपनियों के मुताबिक जिन यूजर्स के पास 5G स्मार्टफोन हैं, वो अपने मौजूदा डेटा प्लान पर ही हाई-स्पीड एयरटेल 5G प्लस सर्विस का आनंद ले सकते हैं. जब तक कि कंपनी का 5G रोलआउट पूरा नहीं हो जाता. जिन 8 शहरों में सेवा शुरू की गई है, वहां आपको सिम कार्ड बदलने की कोई जरूरत नहीं है. आपके 4G सिम पर ही आपको 5G सर्विस मिलेगी, बस आपका फोन 5G होना चाहिए. मौजूदा एयरटेल 4G सिम में 5G इनेबल होने के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लगेगा, लेकिन 5G सेवाएं चुनिंदा मोबाइल हैंडसेट और चुनिंदा लोकेशन पर ही मिलेगी.


    5G में मिलेगी 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड
    5G सेवा मुहैया कराने वाली दोनों कंपनियों का दावा है कि 4G की तुलना में 5G में 20 से 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी. साथ शानदार वॉयस और सुपर-फास्ट कॉल कनेक्शन का अनुभव ग्राहकों को मिलेगा. दोनों कंपनियों का कहना है कि 5जी सेवाओं में 4G की तुलना में अपलोडिंग और डाउनलोडिंग स्पीड 20 से 30 गुना ज्यादा होगी. जिन शहरों में दोनों कंपनियों ने सेवाएं शुरू की हैं, उनके ग्राहकों को 5G नेटवर्क के साथ 1GBPS (गेगा बाइट प्रति सेकेंड) तक की स्पीड और डेटा मिलेगा.

    इतना फास्ट होगा 5G
    5G कनेक्टिविटी में 4G के मुकाबले यूजर को ज्यादा तकनीकी सहूलियतें मिलेंगी. 5G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 10 जीबी प्रति सेकंड तक मिलेगी, जो कि अभी 4G में 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक ही सीमित है. 5G कनेक्टिविटी में यूजर्स सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही बड़ी से बड़ी साइज वाली फाइल डाउनलोड कर सकेंगे, जिसमें लोगों को ज्यादा समय नहीं लगेगा. बता दें कि 5G की मदद से 1GB साइज की फुलएचडी फिल्म को डाउनलोड होने में केवल 7 सेकेंड का समय लगेगा, जबकि इसी साइज की फिल्म को डाउनलोड करने में 4G इंटरनेट को 40 मिनट तक और 3G इंटरनेट को 2 घंटे तक का समय लगता है.

    Share:

    महमूद गवां मदरसे में हिंदुओं द्वारा पूजा करने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

    Fri Oct 7 , 2022
    बीदर । कर्नाटक के बीदर में (In Bidar, Karnataka) ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे में (In Historical Mahmud Gawan Madrasa) घुसकर हिंदूओं द्वारा पूजा करने पर (Over Worship by Hindus) मुस्लिम संगठनों (Muslim Organizations) ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी (Warning of Protest), जिसके बाद पुलिस हाई अलर्ट पर है। मदरसे का रखरखाव भारतीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved