img-fluid

Toyota से हुई बड़ी चूक, 2 लाख 96 हजार T-Connect यूजर्स का डाटा लीक

October 07, 2022

नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया. टोयोटा ने बयान जारी कर बताया कि उसकी T-Connect सर्विस को यूज करने वाले करीब 296,000 यूजर्स की इंफॉर्मेशन लीक हो गई है. कंपनी अब से लीक के संबंध में जांच कर रही है और ये पता लगाया जा रहा है कि ये चूक किस स्तर पर और कितनी नुकसानदायक हो सकती है.

टोयोटा के अनुसार कुल 296,019 ईमेल और टी-कनेक्ट का उपयोग करने वालों के यूर्ज का नंबर लीक हुआ है. T Connect एक टेलीमैटिक्स सर्विस है जो एक नेटवर्क के थ्रू कार और ड्राइवर्स को कनेक्ट रखती है. माना जा रहा है कि इसी को हैक कर कहीं से ये लीक हुआ है.

संवेदनशील जानकारी लीक होने से इनकार
वहीं टोयोटा के अनुसार इस बात की कोई भी संभावना नहीं है कि यूजर्स के नाम, फोन नंबर या क्रेडिट कार्ड से संबंधित कोई संवेदनशील जानकारी लीक हुई हो. हालांकि कंपनी ने इस बात का दावा कर दिया है लेकिन टी कनेक्ट सर्विस में यूजर की कई पर्सनल जानकारियां होती हैं.


यूजर्स परेशान
डाटा लीक होने की जानकारी के साथ ही यूजर्स में भी हड़कंप मच गया है. डाटा लीक होने के चलते अब लोग अपने क्रेडिट कार्ड के स्‍टेटमेंट चैक कर रहे हैं. फिलहाल किसी बड़ी चोरी या ट्रांसफर की कोई भी खबर नहीं है. लेकिन ये पता नहीं लग सका है कि ये लीक आखिर हुआ कब है. ऐसे में किसी बड़ी संदिग्‍ध गतिविधि से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.

क्या है टी कनेक्ट
टी कनेक्ट एक एप्लीकेशन है जो टोयोटा यूजर को कार से कनेक्ट होने में मदद करती है. साथ ही इस एप से अन्य टोयोटा ड्राइवर भी कनेक्ट कर सकते हैं. इस एप में कार की सभी इंफॉर्मेशन के साथ यूजर्स की पर्सनल इंफो और क्रेडिट व डेबिट कार्ड की जानकारी भी होती है. इस कारण से ही टी कनेक्ट में लीक होने की जानकारी ने हड़कंप मचा दिया है.

क्या करें यूजर्स

  • अपने क्रेडिट कार्ड या अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करें.
  • कुछ भी संदिग्‍ध होने पर टोयोटा के साथ ही पुलिस को भी सूचित करें.
  • एप को फोन से अनइंस्टॉल करें.
  • इससे पहले उस पर से अपने कार्ड की जानकारी हटा लें साथ ही फोन नंबर व ईमेल को भी हटा दें.
  • कार के किसी भी अपडेशन के लिए ASC में संपर्क करें.

Share:

RBI ने निगरानी के लिए लॉन्च किया नया एडवांस्ड सिस्टम DAKSH, जानें क्या मिलेगा फायदा

Fri Oct 7 , 2022
मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को एडवांस सुपरवाइजरी मॉनिटरिंग सिस्टम ‘दक्ष’ (DAKSH) की शुरुआत की. इससे आरबीआई की निगरानी संबंधी प्रक्रिया के अधिक सशक्त होने की उम्मीद है. आरबीआई ने बयान में कहा कि वह निगरानी गतिविधियों में मजबूती लाने के लिए कई कदम उठाता रहा है और ‘दक्ष’ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved