img-fluid

एक के बाद एक 7 शिकार करने वाले आदमखोर बाघ को मारने का आदेश

October 07, 2022

बगहा: वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर आस पास के गांवों में आदमखोर बाघ लोगों को अपना शिकार बनाता जा रहा है. अब तक 7 मानव जीवन को खत्म कर चुका यह नरभक्षी बाघ अब किसी तरह से काबू में नहीं आ रहा है. ग्रामीण अब इसके विरुद्ध गोलबंद हो रहे हैं और वन विभाग के खिलाफ आंदोलन की तैयारी करने लगे हैं. इस बीच स्थानीय निवासियों में आक्रोश को देखते हुए आदमखोर बाघ को मारने का आदेश दे दिया गया है.

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन ने नरभक्षी बाघ को मारने के लिए शूटर की टीम भी गठित कर दी है. शुक्रवार शाम से ऑपरेशन बाघ को तलाश कर ढेर करने का काम होगा शुरू. वन पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि फॉरेस्ट विभाग और बगहा पुलिस की टीम ऑपरेशन को अंजाम देगी.


बता दें कि गत 12 सितंबर से लगातार इस आदमखोर बाघ का आतंक जारी है. वन विभाग को रेस्क्यू करने में अब तक सफलता नहीं मिल सकी जिसकी लिखित सूचना एनटीसीए को दे दी गई है. दरअसल, बगहा क्षेत्र में ही अब तक 7 लोगों को यह अपना शिकार बना चुका है. एक बार फिर इस नरभक्षी बाघ ने एक युवक का शिकार कर लिया है. शौच करने गए संजय महतो नाम के एक युवक पर नरभक्षी बाघ ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इससे पहले गुरुवार को भी घर में सो रही एक लड़की को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था.

बता दें कि एक के बाद एक 7 लोगों के इस नरभक्षी बाघ का शिकार बन जाने से बगहा के जंगल किनारे बसे गांवों में आज हर ओर दहशत है. भय का माहौल है. हर जगह एक ही आवाज आ रही है- भागो बाघ आया. दिन हो या फिर रात, बाघ की चहलकदमी ने ग्रामीणों के साथ वनकर्मियों की भी नींद उड़ा रखी है. खेतों में ग्रामीण जाने से परहेज कर रहे हैं और गांवों में लोग घर से भी झुंड बनाकर निकल रहे हैं. रेस्क्यू के बाद बाघ ने अपना ठिकाना बदल लिया है और अब नए इलाकों में दहशत फैला रखी है.

Share:

Toyota से हुई बड़ी चूक, 2 लाख 96 हजार T-Connect यूजर्स का डाटा लीक

Fri Oct 7 , 2022
नई दिल्ली: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स ने शुक्रवार को एक बड़ा खुलासा कर सभी को चौंका दिया. टोयोटा ने बयान जारी कर बताया कि उसकी T-Connect सर्विस को यूज करने वाले करीब 296,000 यूजर्स की इंफॉर्मेशन लीक हो गई है. कंपनी अब से लीक के संबंध में जांच कर रही है और ये पता लगाया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved