उज्जैन। बिनोद मिल के मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की दूसरी सूची 6 अक्टूबर को जारी हुई जिसमें 100 श्रमिकों को 2 करोड़ 22 लाख 49 हजार 166 रुपये का भुगतान किया गया।
अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाशसिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोषसिंह सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा द्वारा परिसमापक कार्यालय द्वारा जारी की सूची से अवगत कराया। साथ ही बताया कि जिन श्रमिकों के आवेदन व श्रमिकों के दस्तावेज जमा किये उनकी जांच प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है। ओमप्रकाश भदौरिया ने बताया कि यूनियन द्वारा श्रमिक हितों में वर्षों से किया जा रहा संघर्ष सफल हुआ। वहीं श्रमिकों के सहयोग से आगे भी उनके अधिकारों की लड़ाई जारी रहेगी।
मजदूरों के भुगतान की सूची उज्जैन मिल मजदूर संघ कार्यालय कोयला फाटक पर चस्पा की जा रही है। शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज कार्यालय आकर जमा करें जिससे उन्हें शीघ्र भुगतान किया जा सके। इस मौके पर फूलचंद मामा, किशोरसिंह, लक्ष्मीनारायण रजक, रमेश शर्मा, मोतीलाल अखंड, रामनारायण जाटवा, विनोद कपूर, रामचंद्र सूर्यवंशी, लल्लूसिंह भदौरिया, भगवानसिंह राठौर, राजू बाई, बाबूलाल, भूपेन्द्र कुशवाह एडवोकेट, गीता बाई, रसीद भाई, ताहिर भाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं कम्प्यूटर स्टाफ संतोष वैष्णव, अरूणसिंह परिहार, अनुज वाजपेयी, दीपिका वाघेला आदि मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved