• img-fluid

    दो गाड़ी पर चार आते और दो गाड़ी चुराकर भाग जाते

  • October 07, 2022

    इंदौर से दो दर्जन से अधिक गाडिय़ां ले जाना कबूला, भोपाल भी जाते थे

    इन्दौर। पलासिया पुलिस (Palasia Police) ने देवास (Dewas) के कंजर गिरोह (Kanjar gang) के एक सदस्य को पकड़ा है। उसने शहर से कुछ दिनों में दो दर्जन गाडिय़ां चुराना कबूल किया। उसने बताया कि दो गाड़ी पर चार लोग आते थे और इंदौर से दो गाडिय़ां चुराकर सभी अलग-अलग गाड़ी से डेरे पर लौट जाते थे।


    पलासिया पुलिस ने दो दिन पहले फुटेज के आधार पर देवास के पीपल्याराव के कंजर गिरोह के सदस्य हेमंत पिता नरेंद्र को पकड़ा था। उसने पलासिया थाना क्षेत्र से ही आधा दर्जन गाडिय़ां चुराना कबूल किया था, जिनमें से तीन गाडिय़ां मिल गईं। थाने के एसआई सौभाग्य और प्रधान आरक्षक देवेंद्रसिंह ने तीन स्थानों पर मिले फुटेज से उसे देवास जाते समय पकड़ा था। आरोपी ने बताया कि वे चार लोग डेरे से दो बाइक पर इंदौर के लिए एक माह में चार से पांच बार आते थे। इस दौरान दो गाडिय़ों के लॉक तोडक़र चुराते और चारों अलग-अलग गाड़ी से रात में ही डेरे पर पहुंच जाते थे। उसने इसी तरह भोपाल में भी गाडिय़ां चुराकर लाना कबूल किया। उसके खिलाफ भोपाल, विजयनगर और पीपल्याराव में कई केस दर्ज हैं। उसका पिता 50 हजार का इनामी था, जिसका पुलिस ने एनकाउंटर किया था। उस पर लूट, डकैती और चोरी के कई मामले थे। आरोपियों ने इंदौर से पिछले एक साल में दो दर्जन से अधिक गाडिय़ां चुराना कबूल किया, जिन्हें वे औन-पौने दाम पर कबाड़ी को बेच चुके हैं। पुलिस अन्य क्षेत्रों से चुराई गाडिय़ों के संबंध में उससे पूछताछ कर रही है। वहीं उसके साथियों को पकडऩे के लिए एक टीम बनाई गई है।

    Share:

    मप्र में फिर झमाझम बारिश

    Fri Oct 7 , 2022
    बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर भोपाल। बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से लो प्रेशर बनने से मप्र सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। मप्र के इंदौर, भोपाल, सतना, रीवा सहित कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं हलकी बूंदाबांदी जारी है। वहीं मौसम विभाग ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved