क्वांर और कार्तिक के महीनों में महाकाल की नगरी उज्जैन की छटा बेहद निराली हो जाती है। नो दिन के शारदीय नवरात्र में जैसे पूरी अवंतिका भक्ति की शक्ति में लीन दिखाई देती है। वहीं दशहरे के बाद कार्तिक महीने का आगाज़ रोशनी और खुशियों के त्योहार दिवाली और गोवर्धन पूजा को अपने भीतर समो लेता है। ऐसे रूहानी माहौल में कल शाम इंदौर के करीब डेढ़ सौ सहाफी (पत्रकार) बाबा महाकाल के दरबार मे मत्था टेकने मुक़द्दस शहर उज्जैन पहुंचे। स्टेट प्रेस क्लब के कप्तान प्रवीण खारीवाल हर बरस शहर के सहाफियों को ऐसे सफर पे ले जाते हैं। कल शाम 5 बजे इंदौर के गांधी हाल पे भिया ने 2 ऐसी बसें खड़ी करवा दी थीं। जेसेई सब जने बसों में सवार हुए तो इस काफिले के साथ सहाफियों की आठ दस कारें भी महाकाल के दीदार के लिए निकली पड़ी। कोई घंटे सवा घन्टे बाद इंदौरी पत्रकारों का ये काफिला उज्जैन में दाखिल हो गिया था। इंदौरी भियाओंन पत्रकारों के इस दल का इस्तकबाल एक नई साब दो काबीना मिनिस्टरों ने करा। अपने मंत्री भूपेंद्र सिंह और मोहन यादव भिया के साथ उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने इन सब की उम्दा अगवानी करी। पूरी शिद्दत और एहतराम के साथ सभी सहाफी महाकाल बाबा के जयकार्र लगाते हुए महाकाल मंदिर के गृभगृह में दाखि़ल हुए। यहां पूरे अरकान के बाद स्टेट प्रेस क्लब के चेयरमेन प्रवीण खारीवाल, नवनीत शुक्ला, कमल कस्तूरी, सोनाली यादव, प्रवीण धनोतिया, अक्षय जैन और रवि चावला समेत तमाम पत्रकारों ने प्रेस क्लब की स्मारिका महाकाल बाबा को भेंट करी।
माथे पे त्रिपुंड लगाए पूरे मज़हबी जज़्बातों और अक़ीदत के साथ इंदौरी सहाफियों ने यहां करीब एक घंटा गुज़ारा। यहां से इनका काफि़ला उस महाकाल लोक की तरफ़ बढ़ गया जिसका लोकार्पण 11 अक्टूबर को पीएम मोदी साब करने वाले हेँगे। कई एकड़ में फैले इस भव्य और दिव्य महाकाल लोक के एक्ससीलुसिव दीदार कराने के लिए उज्जैन स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीश पाठक साथ हो लिए। इन पत्रकारों ने देखा के महाकाल लोक एक अलग ही दुनिया है। महाकाल मंदिर जाने वाली पुरानी सड़क के किनारे बनी दुकाने और इमारतें तोड़ के वहां दस लेन से भी चौड़ा रास्ता बन गया है। इस लोक में महाकाल को 108 नृत्य मुद्राओं में देखना अद्भुत तजरबे से गुजऱना है। हज़ारों करोड़ से बने महाकोल लोक में विचरण करने वाला आलमे वज्द में खो जाता है। अभी ये इस कॉरिडोर का पहला सुतून है। ज़ाहिर है आने वाले सिहस्थ से पहले इसका रंग अनूठा हो जाएगा। स्टेट प्रेस क्लब मुल्क का वाहिद ऐसा क्लब है जो हर बरस पत्रकारों का स्टडी टूर निकलता है। इसके पहले इंदौरी पत्रकार दिल्ली, इलाहाबाद, जलगांव, शिरडी, मांडवगढ़ और भोपाल का स्टडी टूर निकाल चुके हैं। इससे पत्रकारों को अपने काम से थोड़ी फुरसत भी मिल जाती है और वो काफी रिलेक्स भी हो जाते हैं। अरे साब मैं तो भूली गिया था।शाजापुर के भन्नाट सहाफी और स्टेट प्रेस क्लब के उज्जैन संभाग के कॉर्डिनेटर नईम कुरेशी साब ने उज्जैन में महाकाल मंदिर परिसर में अपने सभी साथियों का पूरा ख्याल रखा। बना रहे ये सिलसिला। मुबारक हो।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved