img-fluid

कैमिस्ट्री का नोबेल 3 वैज्ञानिकों को, एक को 21 साल बाद फिर मिला सम्मान

October 05, 2022

नई दिल्ली: रसायन विज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है. क्लिक और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के विकास के लिए तीन वैज्ञानिकों को बुधवार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इनमें कैरोलिन आर बर्टोज़ज़ी, मोर्टन मेल्डल और के बैरी शार्पलेस शामिल हैं. 81 साल के शार्पलेस को 2001 में भी दो अन्य वैज्ञानिकों के साथ इस पुरस्कार से नवाजा गया था. पुरस्कार देने वाली संस्था ने एक बयान में कहा कि क्लिक केमिस्ट्री और बायोऑर्थोगोनल केमिस्ट्री के रूप में जानी जाने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल वैश्विक स्तर पर सेल्स का पता लगाने और बायोलॉजिकल प्रोसेस को ट्रैक करने के लिए किया जाता है.

बयान के मुताबिक बायोऑर्थोगोनल प्रोसेस के इस्तेमाल से शोधकर्ताओं को कैंसर फार्मास्यूटिकल्स के शोध में आसानी हुई है, जिनका क्लिनिकल ट्रायल्स में टेस्ट किया जा रहा है. यह पुरस्कार रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज द्वारा दिया जाता है. पुरस्कार के तौर पर एक मेडल और 10 मिलियन स्वीडिश क्राउन या 915,072 डॉलर दिए जाते हैं, और यह कैश के रूप में 10 दिसंबर को एक कार्यक्रम में दिया जाएगा.


मेडिकल और क्वांटम फिजिक्स का नोबेल
नोबेल पुरस्कार 2022 की शुरुआत मेडिकल क्षेत्र में नाम के ऐलान के साथ 3 अक्टूबर को हुई है, जहां इस साल एक स्वीडिश वैज्ञानिक स्वंते पाबो को इस पुरस्कार से नवाजा गया है. उन्हें निएंडरथल डीएनए पर उनकी खोजों के लिए यह पुरस्कार मिला है. वहीं 4 अक्टूबर को फिजिक्स के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार का ऐलान किया गया था. इस साल क्वांटम फिजिक्स में बेहतरीन कामों के लिए तीन वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया है. इनमें फ्रांस के एलेन एस्पेक्ट, अमेरिका के जॉन एफ क्लॉजर और ऑस्ट्रिया के एंटोन ज़िलिंगर शामिल हैं, जिन्हें संयुक्त रूप से इस पुरस्कार से नवाजा गया है.

इन वैज्ञानिकों को मिला दो-दो नोबेल
अब गुरुवार को साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. शुक्रवार को नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा की जाएगी जबकि 10 अक्टूबर को अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार का ऐलान किया जाएगा. के शार्पलेस उन वैज्ञानिकों के समूह में शामिल हो गए, जिन्होंने दो नोबेल पुरस्कार जीते हैं. अन्य वैज्ञानिकों में जॉन बारडीन भी शामिल हैं जिन्होंने दो बार फिजिक्स के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीते हैं. इनके अलावा फिजिक्स और रसायन विज्ञान में मैरी क्यूरी,रसायन विज्ञान और शांति के क्षेत्र में लिनुस पॉलिंग ने दो बार नोबेल जीते हैं. वहीं फ्रेडरिक सेंगर भी हैं जिन्होंने रसायन के क्षेत्र में दो बार नोबेल पुरस्कार मिला है.

Share:

बारामूला में अमित शाह ने कहा- वो कहते हैं पाकिस्तान से बात करो, मैं आपसे बात...

Wed Oct 5 , 2022
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने बुधवार को पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया हैं. उन्होंने कहा, मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करेगी और इसे देश का सबसे शांतिपूर्ण स्थान बनाएगी. अमित शाह ने बारामूला में एक रैली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved