नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में दोपहिया वाहनों पर छूट की उम्मीद लगाए बैठे ग्राहकों को फिलहाल कोई बड़ा फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है. हीरों ने अपनी स्कूटरों की कीमत बढ़ा दी है. कुछ दिन पहले हीरो ने रेट हाइक किया था जिसका असर स्कूटरों पर ज्यादा हुआ है. हीरो भारतीय बाजार में अपने 4 स्कूटरों की बिक्री करती है. Hero Pleasure Plus xTec, Hero Maestro Edge 110, Maestro Edge 125 और Hero Destini 125 Xtech शामिल हैं. रेट हाइक के बाद हम आपको लेटेस्ट रेट और अन्य बदलाव के बारे में बता रहे हैं.
Hero Maestro Edge 125 : हीरो माइस्ट्रो एज 125 भारतीय बाजार में 6 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसकी शुरुआती मॉडल की कीमत पहले 77078 रुपये थी जो अब 77,196 रुपये हो गई है. वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत पहले 85,948 रुपये थी जो अब 86,066 रुपये है.
Hero Pleasure Plus xTec : हीरो प्लेजर प्लस xTEC भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 110.9 सीसी का इंजन मिलता है. इसकी शुरुआती मॉडल की पुरानी कीमत 66,250 रुपये थी जो अब 66,768 रुपये है. वहीं, टॉप मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत पहले 75,300 रुपये थी जो अब बढ़कर 75,868 रुपये हो गई है.
Hero Maestro Edge 110 : हीरो माइस्ट्रो एज 110 भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इसका शुरुआती मॉडल पहले 66,820 रुपये का आता था जो अब बढ़कर 68,698 रुपए में आता है. वहीं, टॉप मॉडल पहले 73,498 रुपये में आता था जो अब 73,616 रुपये का आ रहा है.
Hero Destini 125 Xtech : हीरो डेस्टिनी 125 Xtech भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है. इस मॉडल की शुरुआती रेंज पहले 70,590 रुपये था जो अब 71,108 रुपये हो गई है. वहीं टॉप मॉडल की कीमत 82,290 रुपये थी जो अब 82,908 रुपए हो गई है.
कंपनी ने कीमतों में हालिया बढ़ोतरी के लिए महंगाई दर की वजह से बढ़ी हुई लागत को जिम्मेदार ठहराया. हीरो मोटोकॉर्प ने घोषणा की कि कीमतों में बढ़ोतरी का भारत में वर्तमान में पेश की जाने वाली सभी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों पर असर पड़ेगा. इससे पहले हीरो ने अप्रैल और जुलाई में कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था. अप्रैल में हीरो ने 2,000 रुपये की कीमत वृद्धि की घोषणा की थी, जबकि जुलाई में 3,000 रुपये की एक और कीमत वृद्धि लागू हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved