इन्दौर। 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण कर रहे हैं, जिसके चलते इंदौर में भी तैयारियां शुरू हो गई। इन्दौर जिले की सीमा में आने वाले 23 चौराहों को विशष रूप से सजाया गया जाएगा। बड़ोदियाखान पंचायत सांवेर, तराना, सोलसिंदा, जैतपुरा, रिंगनोदिया, पंचडेरिया, बारोली पंचायतों द्वारा दो किमी के हिस्से में विशेष प्रकास व्यवस्था की जा रही है, वहीं इन्दौर जिले की सीमा में आने वाले 24 किलोमीटर के हिस्से में इन सभी पंचायतों द्वारा यह व्यवस्था जुटाई जाएगी और 23 चौराहों को भी सजाएंगे, जिसमें बड़ोदियाखान, किठोडा चौराहा, चिमली पेट्रोल पंप चौराहा, जेके ढाबा चौराहा तो शामिल है ही, वहीं नगर पंचात सांवेर का मोती टाकिज, पानोड रोड चौराहा, वाइनशाप चौराहा, भुट्टा चौराहा, कजलाना, लक्ष्मणखेडी, तराना चौराहा, सिलौदा, राजौदा, रामाफास्फेट 12 मिल, धरमपुरी बायपास, धरमपुरी अंकुर रिहोब सेंटर चौराहा, विश्वनाथ राम मंदिर, जैतपुरा, रिंगनोदिया, सेंट्रल जेल चौराहा के अलावा पालिया, अलवाला चौराहा भी इसमें शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved