• img-fluid

    ‘कोई भी दूसरा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी पूरी नहीं कर सकता’

  • October 04, 2022

    मुंबई: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में परेशानी की वजह से आगामी 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. टीम इंडिया के लिए यह बड़ा झटका है, साथ ही मैनेजमेंट बुमराह के विकल्प की तलाश कर रहा है. बीसीसीआई ने बुमराह की जगह पर अभी तक किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है. स्टैंडबाई की सूची में रखे गए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यदि कोविड-19 से उबरने के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है. अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज में से किसी को विश्वकप टीम में जगह मिल सकती है.

    भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि बुमराह की गैरमौजूदगी से जो जगह खाली हुई है उसे भरना लगभग असंभव होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अब भी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. भुवनेश्वर कुमार से लेकर अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल तक, तीनों ने आखिरी तीन ओवर फेंके, खासकर 19वें ओवर में, लेकिन सभी ने रन लुटाए. इसी वजह से भारत को पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती टी20 मैच में हार का मुंह देखना पड़ा, जहां वे 208 रनों का बचाव करने में नाकाम हुए.


    इसी तरह की परेशानी भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी उठानी पड़ी थी, लेकिन रोहित शर्मा एंड कंपनी किसी तरह 237 रनों का बचाव करने में कामयाब रही. एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज जिसने आखिरी ओवरों में रन नहीं दिए, वह बुमराह थे, जैसा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए दो टी20 मैचों में करके दिखाया था. इसीलिए गावस्कर का मानना है कि विश्व कप में बुमराह का टीम में नहीं होना भारत के लिए बड़ा झटका है.

    गावस्कर ने मिड के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘विश्व कप के लिए भारतीय टीम से जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति भारत को काफी नुकसान पहुंचाएगी. मैं हर दूसरे खिलाड़ी का सम्मान करता हूं, लेकिन भारतीय टीम में कोई अन्य खिलाड़ी नहीं है, जिसकी गैर-मौजूदगी बुमराह से ज्यादा मायने रखती है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने दो मैचों में देखा कि बुमराह ने कैसे गेंदबाजी की. वह कितना प्रभावी था और टीम में उसकी मौजूदगी ने अन्य गेंदबाजों को कैसे प्रेरित किया. चाहे उसने बहुत जल्द वापसी की, लेकिन तथ्य यह है कि उसकी अनुपस्थिति टी 20 विश्व कप में भारत की संभावनाओं के लिए एक बड़ा झटका है.’

    यह तेज गेंदबाज फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में इलाज करा रहा है. बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं. उन्हें 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था लेकिन इस बार उन्हें चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है. बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में समान पांच – पांच मैच खेले जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले.

    Share:

    कानपुर में बड़ा हादसा, गंगा में 6 डूबे, एक का शव मिला, बचाव कार्य जारी

    Tue Oct 4 , 2022
    कानपुर। कानपुर में बिल्हौर के आसींद गांव की कोठी घाट पर गंगा नहाने के दौरान छह लोग डूब गए। डूबने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। एक युवक को गोताखोरों ने निकाल लिया और आनन-फानन उसे बिल्हौर सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शेष लोगों की तलाश में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved