नई दिल्ली। एयर इंडिया ने त्योहारी सीजन की शुरुआत के बीच घरेलू उड़ानों में यात्रियों के खाने-पीने के लिए नया ‘मेन्यू’ पेश किया है। कंपनी के मुताबिक, नए मेन्यू में स्वादिष्ट भोजन, मुख्य भोजन से पहले खाए जाने वाले ‘ऐपेटाइजर’ और मीठे में खाए जाने मुख्य व्यंजन शामिल है, जो भारत के स्थानीय खाने-पीने की वस्तुओं को दर्शाते है।
विमानन कंपनी के अनुसार, यात्रियों के लिए यह मेन्यू एक अक्तूबर से पेश किया है। नए मेन्यू में इस तरह के विकल्प हैं जिनमें यात्रियों के लिए स्वाद के साथ सेहत का भी ध्यान रखा गया है। जनवरी 2022 में टाटा द्वारा अधिग्रहण के बाद से घाटे में चल रही एयरलाइन सेवाओं में सुधार, बेड़े का विस्तार और तेजी से बढ़ते घरेलू विमानन क्षेत्र में अपनी समग्र बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के प्रयास कर रही है।
टाटा की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया का प्लान इस वर्ष दिसंबर से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को विस्तार देना है। इसी क्रम में हाल ही में एयर इंडिया की ओर से बताया गया था कि एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में पांच वाइड-बॉडी बोइंग और 25 एयरबस नैरो-बॉडी विमानों को शामिल करने के लिए लीच और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved