img-fluid

अडानी और एलन मस्क को एक दिन में अरबों डॉलर का झटका, जानिए शेयरों के भाव

October 04, 2022

नई दिल्‍ली। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) और अडनी ग्रुप (Adani Group) के गौतम अडानी (Gautam Adani) ने पिछले साल कम समय सबसे ज्यादा पैसा कमाने का रिकॉर्ड (record) बनाया था अब Elon Musk ने कम समय में सबसे ज्यादा पैसा डुबोने का रिकॉर्ड बनाया है। इनकी संपत्ति एक ही दिन में 25.1 अरब डॉलर कम हो गई। यह रकम अगर रुपये में बदले तो 20,47,76,96,95,000 हो जाती है।

आपको बता दें कि अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी पावर, अडानी विल्मर, अडानी इंटर प्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन और अडानी टोट गैस के शेयर सोमवार को औंधेमुंह गिर गए। इसका असर उनकी संपत्ति पर पड़ा और एक ही दिन में उन्होंने 9.67 अरब डॉलर गंवा दिए। इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में वह बर्नार्ड अर्नाल्ट से पिछड़ कर चौथे स्थान पर आ गए।
अब इस लिस्ट में एलनम मस्क 223 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ पहले, जेफ बेजोस कुल संपत्ति 139 अरब डॉलर के साथ दूसरे और बर्नार्ड अर्नाल्ट 130 अरब डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। अडानी की संपत्ति अब केवल 120 अरब डॉलर रह गई है। मुकेश अंबानी 81.9 अरब डॉलर के साथ 10वें स्थान पर है।



एलन मस्क ने गंवाए 15.5 अरब डॉलर
शेयरों की पिटाई के कारण दुनिया रईस नंबर 1 एलन मस्क की संपत्ति में भी 15.5 अरब डॉलर की सेंध लगी है। उनकी कंपनी टेस्ला के शेयर सोमवार को 8.61 फीसद टूटकर बंद हुए थे। फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में सोमवार को गौतम अडानी और एलन मस्क टॉल लूजर रहे। दोनों की संपत्ति में 25.1 अरब डॉलर की कमी हो गई।

औंधेमुंह गिरे अडानी ग्रुप के शेयर
अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर सोमवार को औंधेमुंह गिर गए। एटीजीएल 7.90 फीसद टूटकर 3076 रुपये पर बंद हुआ तो अडानी पावर 4.99 पर्सेंट की लोअर सर्किट के साथ 354.85 रुपये पर। अडानी विल्मर में 5 फीसद का लोअर सर्किट लगा और यह 717.75 रुपये पर बंद हुआ। अडानी इंटर प्राइजेज 8.42 पर्सेंट टूटकर 3164.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, अडानी पोर्ट 4.35 फीसद टूटकर 784.95 और अडानी ग्रीन एनर्जी 7.65 फीसद लुढ़ककर 2087.85 रुपये पर बंद हुआ।

Share:

क्‍या कांग्रेस छोड़ने का मन बना चुके हैं हरीश रावत ? फेसबुक पोस्ट में दिए ये संकेत

Tue Oct 4 , 2022
देहरादून । क्या उत्तराखंड (Uttarakhand ) के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) कांग्रेस (Congress) छोड़ने का मन बना चुके हैं? क्या उन्हें कांग्रेस में अब कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा? उनका फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) इसी ओऱ इशारा करता नजर आ रहा है. अगर ऐसा कुछ होता है तो उत्तराखंड में कांग्रेस के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved