नई दिल्ली । चुनाव आयोग (EC) ने सोमवार को छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर (Seven Assembly Seats of 6 States) उपचुनाव (Bypolls) का ऐलान किया (Announces) । आयोग ने कहा कि मतदान तीन नवंबर को होगा (Voting will be held on November 3) और छह नवंबर को मतगणना होगी (Counting of Votes will take place on November 6)।
उपचुनाव महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनोगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकर्णनाथ और ओडिशा के धामनगर में होंगे।
उपचुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी और नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर होगी। नामांकन की जांच की तिथि और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि क्रमश: 15 अक्टूबर और 17 अक्टूबर होगी। उपचुनाव के लिए 1 जनवरी, 2022 की मतदाता सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।
चुनाव आयोग ने कहा कि पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवीपैट मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं और इन मशीनों की मदद से चुनाव सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी कदम उठाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved