निगम ने 30 से ज्यादा रहवासियों को दिए नोटिस, दशहरे के बाद करेंगे कार्रवाई
इंदौर। देवनगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं और इनकी संख्या दिनोदिन बढ़ती गई। निगम अफसरों ने संबंधितों को नोटिस जारी किए हैं और दशहरे के बाद वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की जाएगी। खाली कराई गई जमीन पर नया एसटीपी बनाया जाएगा।
शहर में कई स्थानों पर सरकारी जमीन पर लोगों द्वारा कब्जे कर लिए जाते हैं और बाद में निगम अफसरों को इसकी जानकारी लगती है तो वे वहां से कब्जे हटाने का अभियान चलाते हैं। पिछले दिनों कई स्थानों पर उद्यान की जमीन और सरकारी जमीन पर हुए कब्जों को हटाने की कार्रवाई निगम के रिमूवल अमले ने प्रशासनिक और निगम अधिकारियों के नेतृत्व में की थी। पूर्व में निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल ने झोनल अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि अपने-अपने झोन के अंतर्गत निगम मालिकी की खाली पड़ी जमीनों को चिह्नित करें और यह अभियान कुछ समय चला भी, लेकिन फिर ठंडे बस्ते में चला गया। अफसरों के मुताबिक देवनगर में सरकारी जमीन पर करीब 30 से ज्यादा लोगों ने कच्चे-पक्के बना लिए हैं और अब उन्हें जनकार्य विभाग की ओर से नोटिस थमाए गए हैं। उन्हें दशहरे बाद तक का समय दिया गया है, ताकि वे खुद अपने कब्जे हटा लें। दशहरे के बाद निगम का रिमूवल अमला क्षेत्र में पहुंचकर कार्रवाई करेगा। वहां नया एसटीपी बनाए जाने की तैयारी है और इसके लिए अफसरों का दल पूर्व में वहां निरीक्षण भी कर चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved