उधमपुर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा एक ओवरलोड बस में संख्या से अधिक यात्रियों को बैठाने के कारण ये बड़ा हादसा हो गया है। वहीं बस दुर्घटना में बताया जा रहा है कि इस हादसे में 1 शख्स की मौत और 67 अन्य यात्री घायल बताए जा रहे है।
हालांकि मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि बस में क्षमता से ज्याअदा यात्री सवार थे। इस वजह से बस एक तरफ झुक सी गई थी। इसके बावजूद न तो बस चालक ने और न ही बस के कंडक्टेर ने इस पर ध्याहन दिया। जिसके कारण बीच रास्ते में ही बस का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई।
क्षमता से अधिक यात्री सवार होने के कारण हादसा
हालांकि इस दुखद घटना के बाद बस के पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई। फिलहाल बताया जा रहा है कि बस हादसे में घायल होने वालों में कई छात्र भी शामिल हैं। प्राइवेट बस में क्षमता से ज्यादा यात्री सवार थे और ऐसे में बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस खाई में जा गिरी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved