• img-fluid

    तेहरान से चीन जा रहा विमान बम की खबर से हड़कंप के बावजूद चीन की तरफ बढ़ गया

  • October 03, 2022


    नई दिल्ली । तेहरान से चीन जा रहे (Going from Tehran to China) ईरानी विमान में (In Iranian Plane) बम की खबर मिलने से (From the News of the Bomb) हड़कंप मचने के बावजूद (Despite the Stir) चीन की तरफ बढ़ गया (Moved towards China) । हालांकि विमान के पायलट ने दिल्ली एटीसी से मदद मांगी थी, लेकिन उसे कहा गया कि वह जयपुर चले जाएं। हालांकि, पायलट ने विमान को जयपुर ले जाने से मना कर दिया और वह सीधे चीन की तरफ बढ़ गया।

    सूत्रों के मुताबिक ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के एटीसी से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी थी। बताया गया है कि जब कथित तौर पर पायलट ने विमान को जयपुर की तरफ मोड़ने से इनकार कर दिया तो इंडियन एयरफ़ोर्स को एक्टिव होना पड़ा।
    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी विमान चीन की ओर जा रहा था और जब वह भारतीय हवाई क्षेत्र में आया तो विमान के पायलट ने भारतीय हवाई यातायात नियंत्रण (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) की दिल्ली यूनिट से अलर्ट साझा कर मदद मांगी थी। जिसके बाद, पंजाब और जोधपुर एयरबेस से भारतीय वायु सेना के सुखोई -30 MKI जेट फाइटर प्लेन को विमान के पीछे लगाया गया था।

    दुनियाभर में विमानों की आवाजाही को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Filghtradar24 के डेटा से पता चलता है कि विमान को भारतीय हवाई क्षेत्र से बाहर निकलते हुए देखा गया था, लेकिन वह दिल्ली-जयपुर हवाई क्षेत्र में कुछ समय के लिए था और लगातार कम ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। तेहरान-चीन उड़ान पर बम की आशंका पर उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय तोमर ने बताया कि सुबह करीब 9.25 बजे उन्हें विमान में बम की आशंका की खबर मिली थी, जिसके बाद हमने अपनी टीमों को स्टैंड-बाय स्थिति में रख दिया था, लेकिन फ्लाइट न तो दिल्ली में उतरी और न ही जयपुर में, वह चीन रवाना हो गई ।

    Share:

    देवनगर में सरकारी भूमि पर बने मकान हटेंगे, एसटीपी बनेगा

    Mon Oct 3 , 2022
    निगम ने 30 से ज्यादा रहवासियों को दिए नोटिस, दशहरे के बाद करेंगे कार्रवाई इंदौर। देवनगर क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर कच्चे-पक्के मकान बना लिए हैं और इनकी संख्या दिनोदिन बढ़ती गई। निगम अफसरों ने संबंधितों को नोटिस जारी किए हैं और दशहरे के बाद वहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved