• img-fluid

    PM मोदी के स्मृति चिन्हों की नीलामी में Kangana Ranaut हुई शामिल, दो वस्तुओं के लिए लगाई बोली

  • October 03, 2022

    नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कभी वह अपनी किसी फिल्म को लेकर मीडिया की सुर्खियों में होती हैं तो कभी अपने किसी बयान को लेकर। एक बार फिर कंगना सुर्खियों में हैं। मगर इस बार वजह न तो उनका कोई बयान है, न ही कोई फिल्म। दरअसल, कंगना पीएम मोदी के स्मृति चिन्हों की नीलामी में अपनी उपस्थिति को लेकर चर्चा में हैं। कंगना रणौत रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की नीलामी में शामिल हुईं। एक्ट्रेस ने नीलामी में ‘राम जन्मभूमि’ से जुड़ी दो वस्तुओं पर बोली लगाई।

    साझा कीं तस्वीरें
    नीलामी में कंगना ने ‘राम जन्म भूमि मिट्टी’ और ‘राम मंदिर मॉडल’ पर बोली लगाई। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है। कंगना ने अपनी तीन तस्वीरें शेयर की हैं। एक तस्वीर में वह सेल्यूट करती नजर आ रही हैं। दूसरी तस्वीर में वह राम मंदिर मॉडल को निहारती नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में भी वह कुछ सामान देखती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उनका लुक बेहद शानदार लग रहा है।


    लिखा लंबा नोट
    तस्वीरों के साथ कंगना ने एक लंबा नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, ‘आज मुझे माननीय प्रधानमंत्री जी के विशेष अवसरों पर भेंट किए गए यादगार उपहारों/ स्मृति चिन्हों की नीलामी में जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने राम जन्म भूमि मिट्टी और राम मंदिर डिजाइन के लिए बोली लगाई, आपने किस चीज के लिए बोली लगाई?’ इसके साथ कंगना ने लिखा, ‘यह आय नमामि गंगे परियोजना के लिए जाएगी, चलिए इसमें हिस्सा लेते हैं। जय हिन्द।’

    खुद को बताया धार्मिक
    इस नीलामी को लेकर कंगना ने मीडिया बातचीत में कहा, ‘मैं क्योंकि धार्मिक हूं, इसलिए मैंने राम जन्मभूमि पर अपनी बोली लगाई। यह राम मंदिर का मॉडल है। मैं हमेशा सोचती थी कि इसका डिजाइन कैसा होगा। यह क्योंकि यहां उपलब्ध था, इसलिए मैंने इसके लिए बोली लगाई।’ वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी।

    Share:

    एक स्थान पर सिर्फ 40 पटाखा दुकानें ही लग सकेंगी

    Mon Oct 3 , 2022
    रीजनल पार्क, राऊ रेती मंडी सहित सभी क्षेत्रों में नही होंगी अवैध दुकानें इन्दौर।   सालो से व्यापार में अपनी पैठ बनाए रखने के लिए लाइसेंस (license) बेच रहे रसूखदार व्यापारियों पर शासन का डंडा चला है। रीजनल पार्क और रेती मंडी में 40 व्यापारियों की दुकानें ही सजेंगी। व्यापार नहीं करने के बावजूद भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved