रीजनल पार्क, राऊ रेती मंडी सहित सभी क्षेत्रों में नही होंगी अवैध दुकानें
इन्दौर। सालो से व्यापार में अपनी पैठ बनाए रखने के लिए लाइसेंस (license) बेच रहे रसूखदार व्यापारियों पर शासन का डंडा चला है। रीजनल पार्क और रेती मंडी में 40 व्यापारियों की दुकानें ही सजेंगी। व्यापार नहीं करने के बावजूद भी लाइसेंस (license) लेकर छोटे व्यापारियों को पेटी लाइसेंस देकर हजारों रुपए वसूल रहे थे।
नेशनल पार्क रेती मंडी सहित शहर के विभिन्न कोनों में लग रहीं थोक पटाखा व्यापारियो की दुकानों की संख्या प्रशासन ने तय कर दी है। अब एक जगह पर सिर्फ 40 दुकानें ही लग सकेंगी। अधिकारी इन सभी लाइसेंसधारियों के लाइसेंस की जांच कर रही है। सालों से व्यापार बंद करने के बावजूद भी रसूखदार लाइसेंस लेकर उनके की पेटी लाइसेंस छोटे व्यापारियों को मुहैया करा रहे थे। इसके एवज में हजारों-लाखों रुपए कमा रहे व्यापारियों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। कार्रवाई करते हुए जहां प्रशासन ने दो दुकानों को सील कर दिया, वहीं ऐसे सभी लाइसेंसधारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है, जो लाइसेंस (license) तो ले लेते हैं, लेकिन सालों पहले काम बंद कर चुके हैं। होलसेल पटाखा मार्केट में चल रहे लाइसेंस खरीदी-बिक्री का खेल दुकानों के औचक निरीक्षण में सामने आया था, जिसके बाद 2 दुकानों को सील कर दिया गया था। एडीएम पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि थोक व्यापारियों को सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम चाक-चौबंद करने के बाद ही पटाखा दुकानें लगाने की परमिशन दी गई थीं। अब एक स्थल पर सिर्फ 40 दुकानें संचालित करने की छूट दी जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved