img-fluid

ईरान: नाक तोड़ी, सिर हथौड़े से फोड़ा! 9 दिन बाद मिली 17 साल की निका की लाश

October 03, 2022

डेस्क: एक दिन अचानक दरवाजें पर गाड़ियां रुकतीं हैं. हर पल निका शकरामी की आस लगाए बैठे मां-बाप को एक पल तो लगा कि उनकी बेटी घर लौट आई मगर वो उसकी लाश थी. ईरान पुलिस उसका शव सौंपने आए थे. उसका शव ऐसा था मानों उस 17 साल की लड़की के साथ कितनी क्रूरता, कितनी बर्बरता की गई हो. उसकी नाक कुचल दी गई थी. ऐसा लग रहा था मानों उसकी नाक पर कितने घूंसे मारे गए हों. उसका सिर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त था. ऐसा लग रहा था जैसे किसी भारी चीज या डंडों से बार-बार उसके सिर में मारा गया हो. उसने तड़प-तड़प कर अपनी जान दे दी.

वो 22 साल की महसा अमीनी की आवाज बनकर तेहरान सरकार को खुलेआम ललकार रही थी. नाम था निका शकरामी, उम्र महज 17 साल. निका को बिल्कुल पसंद नहीं था कि कोई उसको जबरदस्ती हिजाब पहनाए. वो घर से निकली और सीधे पहुंच गई तेहरान स्थित केशरवेज़ बुलेवॉर्ड. इस जगह पर हजारों ईरानी लड़कियां अपने हक की लड़ाई लड़ रहीं थीं. यहीं से उसको पुलिस पकड़कर ले गई और फिर कहां रखा, क्या किया कोई खबर नहीं. नौ दिन तक जब लड़की वापस नहीं आई तो मां-बाप ने हर जगह खोजा मगर उसकी कोई खबर नहीं मिली. थक हार कर मां-बाप घर ही बैठ गए. और फिर पुलिस ने उनकी बेटी की लाश लौटाई.


वो एक साहसी लड़की थी- दोस्त
निका शकारनी के दोस्त बताते हैं कि वो एक साहसी लड़की थी. वह गलत को गलत और सही को सही कहती थी. वो पुलिस, सरकार से भी लड़के की बात कहती थी. महसा अमीनी की घटना सुनकर वो कांप गई थी. वो बहुत गुस्से में थी. उसके पीछे पुलिस पड़ गई. वो काफी दूर भागी. भागने के बाद छिपकर उसनेअपनी एक दोस्त को फोन कॉल कर के कहा था कि वो पुलिस से बच कर छिप रही है. बस यही उसकी आखिरी कॉल थी.

मां-बाप नहीं देख पाए चेहरा
मां-बाप को उसको चेहरा तक नहीं देखने दिया गया. ईरान प्रशासन ने कहा कि उनकी बेटी किसी ऊंचाई से गिर गई थी. लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि उन्हें धमकाया गया. कहा गया कि इसके बारे में किसी को कुछ बताना नहीं. इसका अंतिम संस्कार भी अच्छी तरह से नहीं किया गया.

बलोच लड़की के साथ रेप की घटना
ईरान से ही एक दिन पहले दिल कंपा देने वाली खबर आई थी. यहां पर एक 15 साल की बलोच लड़की के साथ कमांडर ने रेप किया था. इसके बाद सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. सरकार ने प्रदर्शनकारियों पर ओपन फायरिंग करवा दी. इसके बाद कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी का अलग ही कहना था. समाचार एजेंसी इरना ने शनिवार को कहा कि हमला शुक्रवार को हुआ. इसने कहा कि हमलावर ज़ाहेदान शहर में एक मस्जिद के पास नमाज़ियों के बीच छिप गए और पास के थाने पर हमला कर दिया.

Share:

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: G-23 के नेता सहित 4 सांसद बने शशि थरूर के प्रस्तावक

Mon Oct 3 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress president election) को लेकर स्थिति अब पूरी तरह से साफ हो चुकी है। मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), शशि थरूर मैदान में हैं। असली लड़ाई खड़गे और थरूर के बीच होती दिख रही है। हालांकि, इसमें भी गांधी परिवार (Gandhi family) के वफादार और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved