नई दिल्ली। अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है। क्योंकि समय के साथ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव हो रहा है। आज हम आपको नए नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है। बस आप घर बैठे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
चंडीगढ़ में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियमों में बदलाव (change in rules) कर दिया गया है। अब घर बैठे रजिस्ट्री एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी (Registry and Licensing Authority) में अप्लाई किया जा सकेगा। यानी अब RTO के चक्कर काटने से आप बच जाएंगे। दिल्ली में तो पहले ही ऑनलाइन सिस्टम (online system) की शुरुआत कर दी गई है। कुछ समय पहले ही दिल्ली सरकार ने RTO में होने वाले कई कामों को ऑनलाइन कर दिया था। जैसे अगर आपको Vehicle Transfer करवाना है तो भी RTO जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
RTO जाकर देना होगा टेस्ट-
लर्निंग लाइसेंस के एक महीने बाद आप लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। लाइसेंस अप्लाई करने के बाद आपको एक ड्राइविंग टेस्ट देना होगा। ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए RTO जाना होगा। यहां टेस्ट देने के बाद आपका लाइसेंस बनवाने का रास्ता साफ हो जाएगा। लेकिन टेस्ट क्लियर करना जरूरी होगा। अगर आप टेस्ट क्लियर नहीं कर पाते हैं तो आपको दोबारा प्रोसेस करना होगा। सभी चीजें करने बाद महज 7 दिन में ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved