मुंबई । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) सभी सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों (All Government Employees and Officers) को फोन आने पर (When they Get a Call) रविवार से ‘हेलो’ नहीं (Not ‘Hello’) ‘वंदे मातरम’ (‘Vande Mataram’) बोलना होगा (Will have to Say) । सरकार ने इस नई पहल को अनिवार्य कर दिया है।
शिवसेना (शिंदे गुट)-भाजपा गठबंधन सरकार ने शनिवार की देर रात जारी एक अधिसूचना में कहा है कि इससे लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा होगी और ‘हेलो’ का कोई मतलब नहीं है। नया नियम विभिन्न राज्य कार्यक्रमों, सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों पर भी लागू होगा, क्योंकि यह एक अनुकूल वातावरण उत्पन्न करेगा और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करेगा।
प्रस्ताव अगस्त के मध्य में वन मंत्री सुधीर मुनगंतीवार द्वारा लाया गया था, लेकिन सरकार इसे अनदेखा करती रही। भारतीय स्वतंत्रता समारोह की चल रही 75वीं वर्षगांठ के हिस्से के रूप में सभी सरकारी कर्मचारियों, विश्वविद्यालय, कॉलेजों, स्कूलों और राज्य प्रशासन में अंतिम स्तर तक इस नियम का पालन किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved