नई दिल्ली: अगर आप अपनी पढ़ाई के लिए एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं तो आप इन बैंकों से सबसे कम ब्याज दर आसानी से लोन ले सकते हैं. बता दें कि पिछले कुछ सालों से देश में उच्च शिक्षा का महत्व लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मौजूदा समय में हर पेरेंट्स की इच्छा होती है कि वो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिला सकें. कुछ लोग अपने बच्चों को पढ़ने के लिए विदेशों में भी भेजते है.
अमीरों के लिए विदेश में पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को भेजना सामान्य बात है, लेकिन साधारण परिवार के आम छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए पैसे की व्यवस्था करना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है. मध्यमवर्गी परिवार के पास इतना पैसा नहीं होता कि वो किसी भी समय कोई भी जरूरत पूरी कर सकें. इसके लिए बैंक से एजुकेशन लोन लेकर उनके सपने को पूरा करते हैं. बच्चे या पेरेंट्स दोनों में कोई भी एजुकेशन लोन ले सकता है. आप इन बैंकों से कम ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं.
एजुकेशन लोन लेने लिए ये दस्तावेज जरूरी
क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट – कॉलेज और यूनिवर्सिटी का एडमिशन लैटर – फीस स्ट्रक्चर – एप्लिकेंट और को एप्लिकेंट के kyc डाक्यूमेंट्स
आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)
आईडीबीआई बैंक सबसे सस्ता एजुकेशन लोन उपलब्ध करवा रहा है. बैंक बाजार के मुताबिक यह प्राइवेट बैंक 6.75 प्रतिशत पर शिक्षा ऋण दे रहा है. सार्वजनिक क्षेत्र का यह बैंक साल के लोन टाइम पीरियड पर 20 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन प्रदान करता है. अगर आप आईडीबीआई बैंक से एजुकेशन लोन लेते है तो आपको 29,942 रुपए EMI के तौर पर देने होंगे.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank Of India)
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सस्ता एजुकेशन लोन देने में दूसरे पायदान पर है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 20 लाख रुपए के एजुकेशन लोन पर 6.85 फीसदी ब्याज लेता है. सात साल की अवधि के दौरान आपको EMI के रूप में 30,039 रुपए चुकाने होंगे.
इंडियन बैंक (Indian Bank)
सबसे सस्ते एजुकेशन लोन में इंडियन बैंक का नाम भी शामिल है. इंडियन बैंक से 20 लाख रुपए के लोन पर 6.9 प्रतिशत ब्याज लगता है. सात साल की लोन की अवधि के लिए आपकी EMI 30,088 रुपए आएगी.
यूनियन बैंक (Union Bank)
यूनियन बैंक भी देश में सस्ता एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाने में शामिल है. इस बैंक से 20 लाख रुपए का एजुकेशन लोन लेने पर 7 प्रतिशत का ब्याज चुकाना पड़ता है. अगर कोई यूनियन बैंक से यह लोन लेता है तो उसकी EMI 30,185 रुपये देनी होगी.
बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक (Bank of Baroda and Punjab National Bank)
बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक दोनों प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के लोन देने वाले बैंक हैं. बड़ोदा और पंजाब बैंक से एजुेशन लोन 7.15 प्रतिशत ब्याज की दर पर मिल जाता है. इन दोनों बैंक से सात साल के लिए 20 लाख रुपए का एजुकेशन लोन ले सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी सस्ता एजुकेशन लोन उपलब्ध करवा रहा है. एसबीआई से 20 लाख का एजुकेशन लोन पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दर पर मिल रहा है. सात साल की अवधि के लिए EMI 30,340 रुपए रहेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved