भोपाल। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कफ्र्यू वाली माता मंदिर और काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और वहां से नशामुक्ति के लिए नीलम पार्क व मिंटो हाल तक कुछ महिलाओं के साथ सांकेतिक पदयात्रा पर निकलीं। मिंटो हाल में गांधी प्रतिमा के समक्ष दो मिनट का मौन रखा। उमा भारती लंबे समय से शराबबंदी फिर नशामुक्ति को लेकर अभियान छेडऩे का ऐलान कर रही हैं। उन्होंने आज से नशामुक्ति का आंदोलन शुरू कर दिया है। वे आज दोपहर में नशामुक्क्ति को लेकर लाल परेड मैदान पर होने वाले आयोजन में भी शिरकत करेंगी।
उमा भारती ने आज ट््रवीट्र पर लिखा कि ‘आज एक गर्व का दिन है गांधी जयंती पर हमारी मध्य प्रदेश की गौरवशाली सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान प्रदेश व्यापी शराब एवं नशामुक्ति अभियान का शुभारंभ लाल परेड मैदान भोपाल में करेंगे।
जिसमें मैं तथा अन्य सम्मानीय अतिथिगण उपस्थित रहेंगे। इस सामाजिक अभियान का मैं तथा मेरे सहयोगी पूरी तरह से साथ देंगे। ‘मूल रूप से यह माता बेटी बाई शिक्षण समिति के द्वारा आयोजित हमारा कार्यक्रम था, किंतु मुख्यमंत्री ने सरकारी कार्यक्रम तय किया तब हमने तय किया कि हमारे ज्यादातर लोग सरकारी कार्यक्रम में ही भागीदारी करेंगे। कुछ सीमित संख्या में हम अपनी पूर्व घोषणा के अनुसार भोपाल के पीर गेट पर कफ्र्यू वाली देवी जी की आरती फिर तलैया में काली मंदिर में काली देवी जी की आरती फिर नीलम पार्क में सबोधन फिर नीलम पार्क से मिंटो हॉल गांधी जी की प्रतिमा तक मैं तथा मेरे साथ कुछ महिलाएं पैदल चलेंगी एवं गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर दोपहर 12: 20 बजे हम अपना कार्यक्रम समाप्त कर देंगे एवं दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ हो रहे सरकारी कार्यक्रम में मैं स्वयं मुख्यमंत्री जी के साथ भागीदारी करूंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved