नई दिल्ली: एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने घरेलू एफडी पर ब्याज की दरों में बदलाव किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नई दरें 1 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं. रिजर्व बैंक (reserve Bank) द्वारा रेपो रेट को 50 आधार अंकों तक बढ़ाने के बाद अब नई रेपो रेट 5.90 प्रतिशत हो गई है. इसी के चलते बैंकों ने अपनी एफडी पर ब्याज (interest on FD) की दरों को बढ़ाया है.
एक्सिस बैंक अब आम लोगों के लिए 6.15 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.90 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर के साथ 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी ऑफर कर रहा है. नई एफडी दरों के अनुसार अब एक्सिस बैंक 7 दिनों से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 2.75 प्रतिशत की ब्याज दर और 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
एक्सिस बैंक की 3 से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 6 से 9 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 4.65 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा. इसी तरह 9 महीने से 1 साल की अवधि के लिए 4.75 प्रतिशत, 1 साल से 1 वर्ष 11 दिनों की एफडी पर 5.45 प्रतिशत और 15 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.60 प्रतिशत की दर से ब्याज प्रदान करेगा.
15 महीनों से 2 साल की अवधि के लिए एफडी पर एक्सिस बैंक अब 6.15 प्रतिशत की दर से अधिकतम ब्याज दे रहा है, जबकि अगले 2 से 5 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक अब 5.70 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है. एक्सिस बैंक में पांच से दस साल के बीच की अवधि के लिए वर्तमान में 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान कर रहा है.
एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.90 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहा है. साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ भी दिया जा रहा है. एक्सिस बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 15 महीने और 2 वर्षों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी पर को 6.90% की अधिकतम ब्याज दर प्रदान करेगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved