• img-fluid

    महिदपुर में वर्षीतप आराधकों की हस्तिनापुर तीर्थ की यात्रा संपन्न

  • October 01, 2022

    महिदपुर। नगर में चातुर्मास हेतु विराजित साध्वी मृदुप्रिया जी की निश्रा में महिदपुर में चल रहे सामूहिक वर्षीतप के अन्तर्गत 91 वर्षीतप, एक 500 आयम्बिल तप एवं 3 सिद्धितप तपस्वियों की श्री हस्तिनापुर तीर्थ की यात्रा करवाई गई।
    नित्यानंद सूरीश्वरजी के शुभाशीष से स्व. अनोखीबाई गोवर्धनलाल सोनगरा के आशीर्वाद से हमारे परिवार में सुरेशकुमार, सौ सुनीता, सौ मितिशा सोनगरा के वर्षीतप तपस्या निमित्त, सुरेश कुमार- मंजू , अरविन्द-सुनीता, प्रदीप-निर्मला, पियूष-मितिशा सोनगरा एवं सोनगरा परिवार महिदपुर सिटी के द्वारा लिया गया। हस्तिनापुर तीर्थ में लाभार्थी परिवार की अनुमोदना के साथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ श्रीसंघ के तत्वावधान में नवआदर्श वर्षीतप सेवा समिति महिदपुर के द्वारा लाभार्थी सोनगरा परिवार का बहुमान पगड़ी पहनाकर रजत मुद्रा, शाल, श्रीफल, माला, दुपट्टा अर्पण करके अभिनन्दन पत्र भेंट किया गया। साथ ही लाभार्थी सोनगरा परिवार का बहुमान वल्लभ स्मारक में हस्तिनापुर तीर्थ पेढ़ी एवं वल्लभ स्मारक के ट्रस्टी ईश्वरचंद्र जैन के द्वारा भी किया गया।


    राजा श्रेयांश कुमार बनकर 100 से अधिक वर्षीतप तपस्वियों को आगामी अक्षय तृतीया पर श्री शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थधाम पर आयोजित पारणा महोत्सव में पारणा करवाने की बोली आदेश का प्रारंभ इस यात्रा में श्री आदिनाथ भगवान की पारणा स्थली से किया गया अन्तिम आदेश गुरु भगवंत की आज्ञा से दिया जायेगा। हस्तीनापुर तीर्थ यात्रा की सफल एवम सुरक्षित समापन पर सभी वर्षीतप आराधकों की सुखसाता पूछते हुए श्री नवआदर्श वर्षीतप सेवा समिति महिदपुर के द्वारा हृदय के अंतरतल से देव गुरु के प्रति कृतज्ञता वयक्त करते हुए ऐसी ही कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की गई।

    Share:

    बारिश में कदम ताल मिलाकर निकले स्वयं सेवक

    Sat Oct 1 , 2022
    नागदा। दशहरे पर निकलने वाले आरएसएस के पथ संचलन की शुरुआत शुक्रवार से हुई। पहला पथ संचलन शाम 4 बजे रविदास बस्ती हनुमान मंदिर से शुरू हुई। संघ का अनुशासन ऐसा कि बरसते पानी में स्वयं सेवक दंड लेकर कदम ताल मिलाकर घोष की धुन पर शहर में निकलें। संचलन मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved