नई दिल्ली: मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिख सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी के खेलने की संभावना बढ़ गई है. शमी को पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था. लेकिन वे कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण सीरीज में नहीं उतर सके. अब वे कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं. उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भर सकते हैं.
क्रिकबज की खबर के अनुसार, मोहम्मद शमी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किया गया है. वे कोरोना से ठीक हो रहे हैं. ऐसे में उनकी तैयारी को परखने के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे में उन्हें मौका दिया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और कुलदीप सेन को बतौर नेट बॉलर अपने साथ ऑस्ट्रेलिया ले जा सकती है. मालूम हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे 2 टी20 मैच के लिए बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है.
गुजरात की ओर से की बेहतरीन गेंदबाजी
आईपीएल 2022 में मोहम्मद शमी ने चैंपियन गुजरात टाइटंस की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने 16 मैच में 25 की औसत से 20 विकेट झटके थे. 25 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा था. इकोनॉमी 8 की रही थी. वे ओवरऑल आईपीएल के 93 मैच में 99 विकेट झटके चुके हैं. 32 साल के शमी के पास गति अच्छी है. ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया की पिच पर टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं. टीम में शामिल अन्य तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के पास उतनी गति नहीं है.
मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की ओर से अब तक सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 32 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी 9.54 की है. इस कारण कई बार उन पर सवाल उठते रहे हैं. इस पर शमी ने जवाब देते हुए कहा था कि वे इकोनॉमी की परवाह नहीं करते. टी20 में विकेट महत्वपूर्ण होता है और वे इसी पर फोकस करते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved