• img-fluid

    इस राज्य के ST छात्रों के लिए खुशखबरी, सरकारी नौकरियों, शिक्षण संस्थानों में मिलेगा अब 10% रिजर्वेशन

  • October 01, 2022

    हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने शनिवार को अनुसूचित जनजाति(ST) छात्रों के लिए खुशखबरी दी है। दरअसल, सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में अनुसूचित जनजातियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का आदेश जारी किया है। मौजूदा समय में राज्य में अनुसूचित जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में दाखिले में छह प्रतिशत आरक्षण हासिल है।


    अप्रैल 2017 में तेलंगाना विधानसभा में एसटी समुदाय को 10 फीसदी आरक्षण देने के प्रावधान वाला एक विधेयक पारित किया गया था। इस विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया था। सरकारी आदेश में कहा गया है कि बीते करीब छह सालों में राज्य सरकार ने इस संबंध में कई अभ्यावेदन भेजे, लेकिन इस पर कोई कदम नहीं उठाया गया है। लिहाजा इन परिस्थितियों में बिना और समय गंवाए अनुसूचित जनजातियों को प्राप्त आरक्षण की सीमा में वृद्धि करना उचित है।

    Share:

    जालसाजी का जाल, करोड़ों की बीमा पॉलिसी और एफडी फर्जी एजेंट के माध्यम से करवा दी, रुपए डूबे

    Sat Oct 1 , 2022
    इंदौर। बीमा पॉलिसी और एफडी के नाम पर लोगों से जालसाजी करने वाले जालसाज के खिलाफ थाने में केस दर्ज हुआ है। तेजाजी नगर थाने में सीमा पटेल, मुकेश चौहान, धन्नालाल चौहान, ज्योति चौहान, पिंटू चौहान, चिंटू, रेखा, राजेंद्र, किरण और श्यामलाल ने रिपोर्ट लिखाई कि राजेश राठौर निवासी रंगवासा ने बीमा पॉलिसी और एफडी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved