img-fluid

पुलिस का नया रूप: केंट कांजी हाउस में मवेशियों को पुलिस करा रही चारे का प्रबंध

October 01, 2022

  • कांजी हाउस में साफ-सफाई भी कर रही पुलिस

गुना। केंट कांजी हाउस में गुना पुलिस भूखे मवेशियों की सुध लेने पहुंची और अब उन्हें लंबे समय से रोजाना हरा चारा पुलिस के द्वारा जन सहयोग से खिलाया जा रहा है,पुलिस पर आए दिन आरोप-प्रत्यारोप लगते रहते हैं पुलिस का नाम सुनते ही बदमाश लोग खौफजदा हो जाते हैं हालांकि पुलिस पर उंगली उठाने अनेकों लोग तत्पर रहते हैं लेकिन कभी-कभार पुलिस कुछ ऐसे कार्य भी करती है जो कि सबसे अलग हटकर होते हैं फिर ऐसे लोग मानवीयता भरे कार्यों की चर्चाओं का बखान नहीं करते यह एक बहुत बड़ा सोचनीय विषय हैकेंट कांजी हाउस में जय गौ माता की दयनीय स्थिति भूख प्यास बीमारी से मौत हो रही थी तब गौ भक्त गौ सेवक नेता दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिए …तब ऐसे विकट भीषण समय में कैंट पुलिस ने कांजी हाउस पहुंचकर गोवंश की सुध ली कांजी हाउस में साफ सफाई कराने के अलावा पशु चिकित्सालय से डॉक्टरों की टीम कैंट टीआई में बुलबाई और बीमार मवेशियों का उचित इलाज कराया। गोवंश को अब प्रतिदिन कैंट पुलिस थाना स्टाफ के सहयोग से हरा चारा प्रतिदिन खिलाया जा रहा है और कांजी हाउस की साफ-सफाई देखभाल ही कैंट थाने के पुलिसकर्मी अपने हाथों से कर रहे हैं।


गोवंश को प्रतिदिन खिलाएंगे चारा साफ सफाई भी।
थाना कैंट पुलिस स्टाफ के सहयोग से गोवंश को लगातार हरा चारा प्रतिदिन खिलाया जाएगा साथ ही पुलिस स्टॉफ कांजी हाउस की साफ-सफाई व मवेशियों की देखभाल के अलावा बीमार मवेशियों का इलाज भी कराएगी, कांजी हाउस में पुलिस स्टाफ के द्वारा की जा रही गौ सेवा से अनेकों जागरूक लोग भी लगातार चल रहे हैं जो कि गोवंश के लिए चारा व दवाई के लिए भी सहयोग राशि जुटा रहे हैं। कैंट थाना पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चाएं शहर सहित जिले भर के चौक चौराहों पर हो रही है पुलिस के द्वारा किया जा रहा यह मानवता का कार्य बुद्धिजीवियों को भी इस क्रम में जोडऩे का कार्य कर रहा है लगातार गौ माता के भक्तों पुलिस के इस सेवाभावी अभियान से जुड़ रहे हैं।

Share:

पत्रकार के घर पर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने बोला धावा

Sat Oct 1 , 2022
फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर हड़प ली जमीन, 30 आवेदनों के बाद भी अधारताल पुलिस मौन जबलपुर। अधारताल थाना अंतर्गत सुहागी में रहने वाले एक पत्रकार और उनके परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने पहले तो पत्रकार उमेश शुक्ला की महाराजपुर स्थित जमीन को फर्जी तरीके से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved